उत्तराखंड: रक्षाबंधन पर सीएम धामी ने बहनों को दी सौगात, आज से कल तक बसों में फ्री यात्रा…

Dehradun News: रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बहनों की सौगात दी है। आज 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त रात्रि 12 बजे तक उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में माताओं-बहनों की यात्रा निःशुल्क किए जाने का निर्णय लिया है। सीएम ने कहा कि हमारी बहनें उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों से होकर जाने वाली उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकती हैं।