उत्तराखंड: भारत को अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट को कहा अलविदा, उत्तराखंड से है गहरा नाता

खबर शेयर करें

UNMUKT CHANDRA THAKUR: भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के बाद जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरह खींचा वो थे उन्मुक्त चंद। धौनी के बाद वह उत्तराखंड मूल के दूसरे खिलाड़ी बने थे। इसके बाद आज भारतीय टीम में उत्तराखंड से मनीष पांडेय, रिषभ पंत, कमलेश नगरकोटी, पवन नेगी, आर्यन जुयाल जैसे खिलाड़ी खेल रहे है। लेकिन एक दौरान था जब उन्मुक्त का बल्ला खूब बोला। मूलरूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले उन्मुक्त चंद वर्ष 2012 अंडर-19 वल्र्ड कप विनर टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद थे। ऑस्टे्रलिया के खिलाफ उनकी शतकीय पारी ने सबको चौका दिया था लेेकिन आज उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब वह अपनी बल्लेबाजी का जौहर यूएस में दिखाते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Ind vs Eng: T20 में इस धुरंधर ऑलराउंडर को बनाया टीम इंडिया का उपकप्तान, शमी की हुई वापसी

उन्मुक्त चंद ने ट्वीट कर अपने संन्यास की घोषणा की है। हालांकि उन्होंने फिलहाल यह नहीं लिखा है कि वे अमेरिका की तरफ से खेलेंगे। उन्मुक्त ने टिवटर पर लिखा, ‘ क्रिकेट एक यूनिवर्सल खेल है और हो सकता है कि मतलब बदल जाएं लेकिन मकसद हमेशा एक ही रहता है और वह है- टॉप लेवल पर खेलना। साथ ही मेरे सभी समर्थकों और चाहने वालों का शुक्रिया जिन्होंने हमेशा मुझे दिल में जगह दी। आप जैसे हैं उससे लोग प्यार करें इससे बेहतर कोई भावना नहीं होती। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे पास ऐसे लोग हैं। सबका शुक्रिया। अगले अध्याय की तरफ बढ़ते हैं।’

यह भी पढ़ें 👉  Snowfall:नैनीताल में नए साल की पहली बर्फबारी, बर्फबारी का लुत्फ उठाने उमड़ा सैलानियों का हुजूम
UNDR-19 WORD CUP TEAM UNMUKT CHAND

उन्मुक्त चंद ने सबका ध्यान पहली बार अपनी तरफ तब खींचा था जब उनकी कप्तानी में भारतीय अंडर 19 टीम ने साल 2012 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था। अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में शतक (111*) जड़ भारत को अंडर-19 विश्व कप का खिताब जिताया था। 28 साल के उनमुक्त का घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है। उनमुक्त ने अमेरिका में क्रिकेट खेलने के चलते यह फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वार्ड 37 में भाजपा प्रत्याशी विद्या देवी ने किया जनसंपर्क, घर-घर जाकर जनता से की मुलाकात

इससे पहले उनके साथी खिलाड़ी रहे स्मित पटेल भी भारतीय क्रिकेट छोड़कर अमेरिका चले गए थे।उनमुक्त ने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत साल 2010 में की थी। वह आठ सीजन तक टीम के लिए खेले। इस बल्लेबाज ने 67 प्रथम श्रेणी मैचों में 31.57 की औसत से 3379 रन बनाए हैं। वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में उनमुक्त ने 41.33 की औसत से 4505 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 1565 रन बनाए हैं। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।