उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: हल्द्वानी के जतिन जोशी बने 10वी में टॉपर

Uttrakhand Board Result:उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने एक बार फिर से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परचम लहराया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में विद्या मंदिर के कई छात्र शामिल हुए हैं।
हाईस्कूल में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान
विवेकानंद विद्या मंदिर, मंडलसेरा, बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और विद्या मंदिर कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी के जतिन जोशी ने हाईस्कूल में संयुक्त रूप से टॉप किया। दोनों ने 500 में से 496 अंक (99.20%) प्राप्त किए।
वहीं, सरस्वती विद्या मंदिर, नई टिहरी की कनकलता ने बालिकाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने 495 अंक प्राप्त किए।

इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में कुल 01,09,859 परीक्षार्थियों में से 99,725 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल परीक्षाफल 90.77% रहा।
इंटरमीडिएट में भी विद्या मंदिर का दबदबा
राजकीय इंटर कॉलेज, बड़ासी, देहरादून की अनुष्का राणा ने 500 में से 493 अंक (98.60%) प्राप्त कर इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान हासिल किया।
एस.पी.आई.सी., करबरी ग्रांट, देहरादून के केशव भट्ट और सरस्वती विद्या मंदिर, उत्तरकाशी की कोमल कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों ने 489 अंक (97.80%) प्राप्त किए।
वहीं, सरस्वती विद्या मंदिर, ऋषिकेश के आयुष सिंह रावत ने 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट का कुल परीक्षाफल 83.23% रहा।