उत्तराखंड: (ब्लैकमेलिंग रैकेट)-वाहन चालकों को इश्क में निकम्मा कर आपत्तिजनक वीडियो बनाती थी युवती

Kotdwar News: कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने एक बेहद चौंकाने वाले ब्लैकमेलिंग रैकेट का खुलासा करते हुए बिजनौर निवासी एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी वाहन चालकों को प्रेमजाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो और फोटो तैयार करते थे और फिर उन्हें दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलते थे।
ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को शिकायत दी कि एक महिला और उसके पुरुष साथी ने उसे झूठे दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी दी और उससे बड़ी रकम ऐंठ ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटद्वार कोतवाल रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर गठित पुलिस और सीआईयू की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी नवजोत सिंह (निवासी ताहरपुर, नजीबाबाद, बिजनौर) और निधि शर्मा (निवासी ग्राम प्रेमपुरी, मंडावली, बिजनौर) को गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे रचते थे जाल
पूछताछ में सामने आया कि निधि शर्मा सुनियोजित तरीके से वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती और फिर बातचीत कर दोस्ती करती थी। जब चालक उसके जाल में फंस जाता, तो वह उसे एक कमरे में बुलाती। कुछ समय बाद उसका साथी नवजोत सिंह कमरे में पहुंचकर दोनों की आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना लेता। इसके बाद आरोपी चालक को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उससे पैसे वसूलते थे।
अब तक बना चुके हैं दर्जनों को शिकार
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी अब तक दर्जनों लोगों को इस तरह की साजिश में फंसा चुके हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में पौड़ी जेल भेज दिया है। पुलिस ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए अनजान लोगों से सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।