उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा, नियुक्त किये पर्यवेक्षक

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: भाजपा ने संगठन पर्व के अंतर्गत जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास द्वारा जिला अध्यक्ष के चुनावों के संचालन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 21 फरवरी से 28 फरवरी तक जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया चलेगी। प्रदेश के सभी 19 सांगठनिक जिलों के अनुशार कुल 57 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिसमें उत्तरकाशी में बतौर पर्यवेक्षक हेमंत त्रिवेदी, रमेश गाड़िया और गोविंद अग्रवाल, चमोली के लिए शिव सिंह बिष्ट, मेहरबान सिंह रावत और अतर सिंह तोमर, रुद्रप्रयाग के लिए पुनीत मित्तल, मधु भट्ट और राम सुंदर नौटियाल, टिहरी विनय रोहेला, अनीता ममगई और ओमवीर सिंह राघव, देहरादून ग्रामीण विनय गोयल, श्याम डोभाल और गीता रावत, देहरादून महानगर दान सिंह रावत, ऋषि कंडवाल और आशीष गुप्ता, ऋषिकेश विश्वास डाबर, विजय कपरवान और रमेश चौहान, हरिद्वार सुरेश भट्ट अभिमन्यु कुमार और रविंद्र कटारिया, रुड़की सौरभ थपलियाल, नेहा जोशी और बलजीत सोनी, पौड़ी चंडी प्रसाद भट्ट, जोगिंदर पुंडीर और शशांक रावत, कोटद्वार कैलाश पंत, स्वामी यतीश्वरानंद और डॉ. स्वराज विद्वान, पिथौरागढ़ दीपक मेहरा, अनिल कपूर डब्बू और समीर आर्य, बागेश्वर दीप भगत, अजय वर्मा और राजेंद्र रावत, रानीखेत प्रकाश हरबोला, कुंदन लटवाल और खूब सिंह विकल, अल्मोड़ा बलवंत सिंह भौंर्याल, राकेश नैनवाल और तरुण बंसल, चंपावत दिनेश आर्य, राम मेहरोत्रा और वीरेंद्र वल्दिया, नैनीताल आशा नौटियाल रवि मोहन अग्रवाल और रामपाल सिंह, काशीपुर डॉ. देवेंद्र भसीन, गणेश भंडारी और भावना मेहरा, उधम सिंह नगर कुसुम कंडवाल, देवेंद्र ढैला और डॉ. जोगिंदर पाल रौतेला के नाम शामिल हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।