उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-नींद में थे लोग, 4.8 रिक्टर स्केल तीव्रता भूकंप से झटकों से हिला उत्तराखंड व नेपाल

खबर शेयर करें

Uttarakhand Earthquake News: शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिलों में भूकंप के झटकों से धरती डोल उठी। सुबह 4 बजे आए इस भूकंप ने लोगों को हिला दिया। भूकंप का झटका इतना तगड़ा था कि कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग अफरा-तफरी में घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। करीब 15 सेकंड बाद भूकंप के झटके शांत हुए, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः वार्ड 17 में डोर टू डोर पहुंचे रज्जी भैया, जनसंपर्क अभियान किया तेज

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र नेपाल था, जिसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर स्केल पर मापी गई। हालांकि, उत्तराखंड के सीमांत जिलों, विशेषकर चंपावत और आस-पास के क्षेत्रों में महसूस किए गए झटकों से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगीः भाजपा प्रत्याशी कविता वालिया का विकास पर जोर, वोट के लिए पहुंच रही डोर टू डोर

सुबह-सुबह भारत के पड़ोसी देश में भूकंप की खबर है। भूकंप पड़ोसी देश नेपाल में आया है. नेपाल में शनिवार की सुबह 4.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी पुष्टि नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) ने की है। भूकंप का यह झटका भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार सुबह 3:59 बजे आया, जिससे क्षेत्र के निवासियों में चिंता की स्थिति पैदा हो गई।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।