उत्तराखंड: (BIG NEWS)-भूल जाओ कयास बाजी, इनमें से एक की होंगी 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर ताजपोशी

खबर शेयर करें

Tirath Singh Rawat Resign: एक बार फिर उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज हो गई। देर रात मुख्यमंत्र तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद अब नये मुख्यमंत्री को लेेकर कार्यकर्ताओं से लेकर सोशल मीडिया तक में खूब चर्चाएं चल रही है। लेकिन क्या भाजपा पहले की तरह चाल चलेंगी कि जिन नामों पर चर्चाएं हो रही उनकों छोडक़र किसी और को सीएम का ताज पहना दिया जायेगा। या फिर इस बार उन्हीं नामों में से एक की ताजपोशी होगीं यह तो शाम तक साफ हो जायेगा। फिलहाल तीन बजे विधायक दल की बैठक होगीं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Job: समूह ग के 1150 पदों के लिए परीक्षा, एक लाख 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

सीएम तीरथ के इस्तीफे के बाद अब मुख्यमंत्री की रेस में धनसिंह रावत सबसे आगे है जबकि सतपाल महाराज भी पूरा जोर लगा रहे है। एक बात साफ है इस बार सांसदों में से कोई सीएम नहीं बनेगा। यह बात देर रात ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने साफ कर दी थी कि विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चुना जायेगा। ऐसे में अब डिडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी, ऋतु खंडूड़ी का नाम शामिल है। हां ये बात अलग है कि इन नामों को छोडक़र किसी और को सीएम का ताज पहना दिया जाय। जैसा भाजपा करती आयी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप ने किया बीजेपी प्रत्याशी गजराज का जोरदार स्वागत

उत्तराखंड को 11 वां सीएम मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री तीरथ रावत शुक्रवार देर रात सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से रूबरू होकर अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। सीएम बदलने की चर्चाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और सीधे चल गए। इसके कुछ देर बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।