उत्तराखंड: (बड़ी खबर)-चौखुटियां में पूर्व सैनिक ने की पत्नी की हत्या, हत्याकांड से सहमा गांव

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Almora: पहाड़ों में अपराधों की संख्या हर दिन बढ़ती जा ही है। बीते दिनों ओखलकांडा मेंं एक पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। अब एक और ऐेसा ही मामला सामने आया है। इस घटना अल्मोड़ा जिले की है। अब चौखुटिया ब्लॉक के महाकालेश्वर पट्टी के छाना गांव में एक पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड दे मारी। महिला की हालात गंभीर होने के बाद कुछ पलों में उसने दम तोड़ दिया। हत्यारोपी पूर्व सैनिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई भुला: चोपड़ा गांव के प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर

बताया जा रहा है कि वारदात रविवार देर शाम की है। चौखुटियां के छाना गांव निवासी पूर्व सैनिक 64 वर्षीय प्रयाग सिंह बिष्ट का अपनी पत्नी 57 वर्षीय देवकी देवी के साथ बहस हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर थी। बिना बताए घर से इधर उधर घूमने पर प्रयाग सिंह ने उसे डांटा ऐसे मेेंं देवकी देवी उल्टा पति पर ही बिफर पड़ी। इसके बाद खेत के पास दोनों में बहस हो गई। इस बीच पति आपा खो बैठा। उसनेे पास ही रखी लोहे की रॉड उठाकर पत्नी के सिर पर दे मारी। रॉड से लगते ही महिला मौके पर ही गिर पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

मौके पर हो-हल्ला हो गया। आनन-फानन मेें महिला को लहूलुहान हालात में घर पर लाया गया। जहां थोड़ी देर में उसे दम तोड़ दिया। रात में मामले की जानकारी किसी को नहीं दी गई। सोमवार को मृतका के पुत्र योगेश सिंह ने थाने में सूचना के साथ ही पिता के खिलाफ तहरीर दी। योगेश की बात सुनकर पुलिस के होश उड़ गये। जिसके बाद एसओ अशोक कांडपाल पुलिस टीम केे साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

पुलिस ने कमरे में रखा शव कब्जे में लिया। शव को रानीखेत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद कर ली गई। पुलिस ने मौके से पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर शाम को हत्या का मुकदेमा दर्ज किया गया है। आरोपी को मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।