उत्तराखंड: (Big News)-कोरोना का खौफ, बाबा नीम करौली के दर लगने वाला कैंचीधाम मेला रद्द
उत्तराखंड: देश में कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में कुंभ मेले से सबक लेते हुए कैंची धाम ट्रस्ट ने नीम करौली बाबा के धाम में होने वाले वार्षिक मेले के आयोजन से इनकार कर दिया है। बता दें कि हरिद्वार कुंभ में फैले कोरोना से देश भर में हुई बदनामी और कुमाऊं में कोरोना फैलने के संभावित खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
13 अप्रैल को जब जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल से मेले की इजाजत देने के संबंध में प्रशासन के फैसले के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था हालात के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। अब प्रशासन ने लगातार दूसरे साल कैंची मेले को आयोजित न करने की सलाह दी है। कैंची धाम नीम करौली बाबा धाम में हर साल 15 जून में लगने वाले मेले पर इस बार भी संकट के बादल मंडरा गए हैं। नैनीताल जिले के भवाली नगर के करीब स्थित नीम करौली बाबा के कैंची धाम में पिछले साल मेला नहीं लग पाया था।