उत्तराखंडः बसंती भाबरा हैगो जाड़, छह जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट

Uttarakhand Weather: प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में एक बार फिर कोहरे के कारण ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 24 दिसंबर को देहरादून सहित हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कोहरे के प्रभाव से ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिलों में शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
आगामी दिनों की बात करें तो 27 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं 28 और 29 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है।





















