उत्तराखंड : विजय हजारे वनडे के लिए क्रिकेट टीम की घोषणा, नैनीताल जिले के पांच खिलाड़ी चयनित

खबर शेयर करें

Haldwani News: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने विजय हजारे वनडे ट्राफी के लिए उत्तराखंड की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में हल्द्वानी के पांच खिलाड़ी जगह बनाने में सफल हुए हैं। चैंपियनशिप 12 नवंबर से मुंबई में होगी।

2 नवंबर को उड़ीसा की टीम के साथ पहले वनडे मुकाबले में उतरेगी। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया टीम में हल्द्वानी के ऑलराउंडर दीक्षांशु नेगी को उपकप्तान की जिम्मेदारी, सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में शानदार तीन अर्धशतक लगाने वाले हल्द्वानी के पीयूष जोशी, हल्द्वानी के गौलापार निवासी सलामी बल्लेबाज कमल कन्याल, हल्द्वानी निवासी ऑलराउंडर मयंक मिश्रा और हल्द्वानी के ही विकेट कीपर बल्लेबाज वैभव भट्ट शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जनता ने मुझे मैदान में उतारा है: ललित जोशी

टीम –

आकाश मधवाल कप्तान और दीक्षांशु नेगी उपकप्तान , जीवनजोत सिंह, कमल कन्याल, अवनीश सुधा, आदित्य तरे, पीयूष जोशी, कुनाल चंदेला, प्रियांशु खंडूरी, स्वप्निल सिंह, मयंक मिश्रा, हिमांशु बिष्ट, राजन कुमार, वैभव भट्ट, सत्यम बालियान, दीपक धपोला, अग्रिम तिवारी, अभय नेगी को टीम में जगह मिली है। विशाल डंगवाल, विजय जेठी, गौरव कंबोज, धनराज सिंह और हरजीत सिंह को स्टेंड बाय में रखा है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।