उत्तराखंडः हल्द्वानी और उत्तराखंड पर विवादित बयान के बाद यूट्यूबर सौरभ जोशी का पुतला फूंका, मुकदमा दर्ज करने की मांग…

खबर शेयर करें

Haldwani News: अपने आप को सबसे बड़ा यूट्यूबर कहने वाले सौरभ जोशी की पूरे उत्तराखंड में जमकर किरकिरी हो रही है। इसके बावजूद उन्होंने को सफाई नहीं दी है। सौरभ जोशी ने अपने एक बयान कि हल्द्वानी और उत्तराखंड की पहचान उनके वीडियो से बढ़ी है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों को नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

लोगों का कहना है कि उत्तराखंड की पहचान सैनिकों के बलिदान, चार धाम, हसीन वादियों से है। और ये पहचान आज की नहीं है बल्कि सदियों से है। बता दें कि हाल ही में यूट्यूबर सौरव जोशी ने अपने ब्लॉग में कहा था कि हल्द्वानी और उत्तराखंड को कोई नहीं जानता था लेकिन उनके वीडियो की वजह से आज हल्द्वानी और उत्तराखंड रोजाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग सौरभ के खिलाफ कई मीम्स शेयर कर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-सरकारी स्कूलों में अर्द्ववार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबिल जारी

इधर राजीव नयन बहुगुणा ने कहा कि यह दावा तो कभी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, गोविंद वल्लभ पंत और सुंदर लाल बहुगुणा ने भी नहीं किया। वहीं शिव सेना नेता ने सौरभ जोशी का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि यूट्यूब से शोहरत पाने वाले सौरभ भूल गए हैं कि नैनीताल की पहचान अंतरराष्ट्रीय है। उन्होंने आगे कहा कि यहां कई हस्तियों ने देश-दुनिया में नाम कमाया, लेकिन किसी ने अपने नाम से पहचान होने की तारीफ नहीं की। सरकार को तुरंत इस मामले का संज्ञान लेते हुए, यूट्यूबर के खिलाफ राज्यद्रोह का मुकदमा दर्ज करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (देखिये वीडियो)-खुद हटा ले अतिक्रमण वरना हम हटा देंगे, सड़क तक फैलाये फड़ों का सामान जब्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।