उत्तराखंड: पहाड़ी से कैंटर पर गिरे बोल्डर, ड्राइवर और कंडक्टर की दर्दनाक मौत…

खबर शेयर करें

Pithoragadh Accident News: धारचूला में पहाडी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से एक कैंटर चालक और क्लीनर की दर्दनाक मौेत हो गई। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की शिनाख्त वाहन के चालक और परिचालक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कैंटर धारचूला से वापस पिथौरागढ़ लौट रहा था कालिका के घोचा नामक स्थान पर नेशनल हाईवे पर यह हादसा घटित हुआ। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है तथा हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ललित जोशी और दीपक बल्यूटिया की जोड़ी कांग्रेस को दे रही नई ताकत

शाम करीब 4:00 बजे कैंटर वाहन धारचूला कालिका से पिथौरागढ़ की ओर आ रहा था जिसमें कालिका पुल के पास बोल्डर कैंटर के कैबिनेट को तोड़ते हुए चालक और परिचालक के ऊपर जा गिरा। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। किसी तरह पुलिस ने शव निकाले। दोनों की जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर मृतकों की पहचान चालक अमित खर्कवाल (30)पुत्र धर्मानंद खर्कवाल निवासी खर्क चंपावत, कंडक्टर दीपक चंद्र पाठक (21) पुत्र प्रकाश चंद्र पाठक निवासी दशौली पिथौरागढ़ वर्ष के रूप में हुई। कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने बताया कि मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी है।।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।