उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में 85 साल की आमा ने रामगंगा में लगाई छलांग, पल भर में हुई ओझल,

खबर शेयर करें

PITHORAGADH NEWS: पिथौरागढ़ जिले में एक 85 साल की दादी ने उफनाई रामगंगा नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद दादी थोड़ी देर में आंखों से ओझल हो गई।गुरुवार को बेरीनाग के तोक गढ़तिर निवासी पार्वती देवी उम्र 85 वर्ष पत्नी स्व. मोहन राम ने मुवानी रोड स्थित उफनाई रामगंगा नदी में छलांग दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने जैसे ही दादी को छलांग लगाते देखा तो वह मौके पर दौड़े लेकिन दादी नदी में ओझल हो चुकी थीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी जैसा केस: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, फिर सांप से 10 बार डसवाया

घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष हीरा सिंह राणा पुलिस कर्मियों के साथ दादी की खोजबीन शुरू की। लेकिन उफनाई नदी में दादी का कोई पता नहीं चल सका। दादी ने छलांग क्यों लगाई इसका भी पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि दादी पार्वती देवी चार दिन पहले अपने मायके गोल गांव के टमतोड़ा निवासी मथुरा प्रसाद के यहां आई थी। मायके वह नाराज होकर या घूमने आई थीं, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजनों और मायके वालों से पूछताछ कर रही है।

Ad

दादी पार्वती देवी के बेटे रवींद्र राम कोहली थल ऊर्जा निगम में कार्यरत हैं। जानकारी मिलने पर वह परिजनों के साथ ननिहाल पहुंच गए हैं। चौकी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दादी का हुलिया और नदी के पास मिले उनका चप्पल मिला है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।