Indian Idol 12 के विजेता पवनदीप ने अरूणिता की बिल्डिंग में खरीदा घर, ये है आगे का प्लान…

खबर शेयर करें

Indian Idol 12: हाल ही में इंडियन आइडल 12 के विजेता रहे पवनदीप राजन ने अरुणिता कांजीलाल के बिल्डिंग में ही घर खरीदा है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस बात की पुष्टि की है। कुछ समय पहले पवनदीप राजन ने इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने मुंबई में घर खरीदा है और यह उसी बिल्डिंग में है, जहां अरुणिता कां जीलाल ने भी फ्लैट खरीदा है। अपने गाने के टीजर लांच पर पवनदीप राजन ने घर खरीदने की बात को सही ठहराया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पत्नी जेवर और बच्चे लेकर प्रेमी संग फरार, पति गुहार लगाने पहुंचा कोतवाली

इस प्लान के बारे में शो के को-कंटेस्टेंट मोहम्मद दान‍िश ने पहले ही सब कुछ बताया था। उन्होंने कुछ समय पहले एक न्यूज चैनल को बताया था कि पवनदीप और अरुणिता मुंबई में एक ही बिल्डिंग में घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों का तो प्लान साथ रहने का है। सभी लोग बाजू में रहेंगे, सेम बिल्डिंग में साथ साथ। हमारी दोस्ती आगे तक चलेंगी, कभी नहीं टूटेगी। हम सब लोग बाहर से आए हैं, जैसे कोई उत्तराखंड से आया है, कोई राजस्थान से, इसलिए सब साथ में घर लेंगे। ये दोस्ती अब परिवार बन गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, कई जिलों में co बदले

बता दें कि पवनदीप और अरुणिता केपवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विजेता है। वहीं अरुणिता कांजीलाल दूसरे नंबर पर आई हैं। पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।