Indian Idol 12 के विजेता पवनदीप ने अरूणिता की बिल्डिंग में खरीदा घर, ये है आगे का प्लान…
Indian Idol 12: हाल ही में इंडियन आइडल 12 के विजेता रहे पवनदीप राजन ने अरुणिता कांजीलाल के बिल्डिंग में ही घर खरीदा है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस बात की पुष्टि की है। कुछ समय पहले पवनदीप राजन ने इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने मुंबई में घर खरीदा है और यह उसी बिल्डिंग में है, जहां अरुणिता कां जीलाल ने भी फ्लैट खरीदा है। अपने गाने के टीजर लांच पर पवनदीप राजन ने घर खरीदने की बात को सही ठहराया था।
इस प्लान के बारे में शो के को-कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश ने पहले ही सब कुछ बताया था। उन्होंने कुछ समय पहले एक न्यूज चैनल को बताया था कि पवनदीप और अरुणिता मुंबई में एक ही बिल्डिंग में घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों का तो प्लान साथ रहने का है। सभी लोग बाजू में रहेंगे, सेम बिल्डिंग में साथ साथ। हमारी दोस्ती आगे तक चलेंगी, कभी नहीं टूटेगी। हम सब लोग बाहर से आए हैं, जैसे कोई उत्तराखंड से आया है, कोई राजस्थान से, इसलिए सब साथ में घर लेंगे। ये दोस्ती अब परिवार बन गया है।
बता दें कि पवनदीप और अरुणिता केपवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विजेता है। वहीं अरुणिता कांजीलाल दूसरे नंबर पर आई हैं। पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।