ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में हुआ भारत के जोगा सिंह के बेटे का चयन, पढिय़े उनके भारत से सिडनी तक का सफर

Cricket News: आगामी जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया टीम में भारतीय मूल के स्पिनर तनवीर संघा का चयन हुआ है। तनवीर को उनके घरेलू प्रदर्शन का इनाम मिला है। लेग ब्रेक गेंदबाज ने बिग बैश लीग के 10वें संस्करण में सिडनी थंडर्स की ओर से 15 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। तनवीर ने करियर की शुरुआत तेज गेंदबाज के रूप में की थी, लेकिन बाद में स्पिनर बन गए। ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के दौरे पर पांच टी-20 और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं। सीमित ओवरों की टीम में स्टीव स्मिथ, वॉर्नर और कमिंस की वापसी हुई जबकि लाबुशाने को नहीं चुना गया है।


ऑस्ट्रेलिया द्वारा 23 खिलाडिय़ों की सूची में 19 साल के भारतीय मूल के क्रिकेटर तनवीर संघा का नाम भी शामिल है। तनवीर के पिता जोगा सिंह 1997 में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। वह मूल रूप से पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं। तनवीर के पिता जोगा सिंह सिडनी में टैक्सी चलाते हैं। तनवीर का जन्म 2001 में सिडनी में हुआ था। भारतीय मूल के तनवीर संघा उस समय सुर्खियों में आए, जब ऑस्ट्रेलियन लेग स्पिनर फवाद अहमद की उन पर नजर पड़ी। तनवीर ने अपने करियर की शुरुआत तेज गेंदबाज के रूप में की थी, लेकिन किशोरावस्था वह लेग स्पिनर के बन गए। सिडनी क्लाब क्रिकेट पर उनका प्रभाव पड़ा।

पिता जोगा सिंह अपने बेटे की इस कामयाबी से काफी खुश है। जालंधर से 20 किलोमीटर दूर एक गांव रहीमपुर कला संघियन से सिडनी के दक्षिण पश्चिम उपनगर में चले आये। सिडनी में ट्रैक्सी ड्राइवर बनने से पहले ब्रिस्बेन में एक फॉर्म में काम करते थे। एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने भारत में कभी क्रिकेट नहीं देखा। जोगासिंह बताते है कि जब तनवीर 10 साल का था, हमने उसका दाखिला इंग्लेबर्न आरएसएल क्लब में क्रिकेट खेलने के लिए करवा दिया था। मैं ही तनवीर को क्लब छोडक़र और फिर लेने जाता था। इसकी कारण मुझे अपनी कई टैक्सी राइड्स भी छोडऩी पड़त थी। इसकी भरपाई के लिए मैं तडक़े या देर रात को काम करता था। तनवीर के फैन्स उन्हें नाथन लायन का उत्तराधिकारी कहने लगे हैं।











