बड़ी खबर: उत्तराखंड में घोषित हुआ साप्ताहिक कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू का समय भी बदला
उत्तराखंड: यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी एक दिन का कर्फ़्यू लगा दिया गया। केवल देहरादून में दो दिन कर्फ्यू रहेगा। वही रात्रि कर्फ्यू के समय में की बढ़ोतरी अब 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा। रात्रि कर्फ्यू नगर निगम क्षेत्र के आने वाले प्रत्येक शनिवार व रविवार को साप्ताहिक कोविड-19 कर्फ्यू रहेगा । प्रदेश के अन्य जनपदों में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक कोविड-19 लागू रहेगा ।
50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन
- प्रदेश में 30 अप्रैल तक सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, बार और जिम आदि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित होंगे।
रात्रि कर्फ्यू में इनको रहेगी छूट
- कई पालियों में काम करने वाले कर्मचारी को।
- राष्ट्रीय और राज्यमार्ग पर आपातकालीन परिचालन को।
- मालवाहक वाहनों, माल उतारने-चढ़ाने वालों को।
- बसों, ट्रेनों और हवाईजहाजों से उतर कर घर जाने वालों को।
- विवाह समारोह सहित अन्य आयोजनों से आने जाने वालों को।
- नाइट शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों को।
देहरादून के अंतर्गत आवश्यक सेवाओं से संबंधित सरकारी व गैर सरकारी संस्थान शनिवार को भी खुले रहेंगे।आज मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आदेश जारी किया है।