Taapsee Pannu News: नैनीताल पहुंची फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू, इस फिल्म की होगीं शूटिंग

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Nainital: फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू नैनीताल पहुंच गई हैं। नैनीताल में तापसी 40 दिनों तक शहर और समीपवर्ती क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग करेंगी। तापसी के खुद के प्रोडक्शन हाउस आउट साइडर्स फिल्मस के तहत फिल्म ब्लर की शूटिंग की जानी है। इससे पहले तापसी पन्नू बेबी और पिंक फिल्म से बॉलीवुड में अपना नाम कमा चुकी है। इस फिल्म की खास बात यह रहेंगी कि फिल्म में इंडस्ट्री के कलाकारों के साथ ही नैनीताल के कलाकारों को भी काम दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी ने मांगें पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के लिए वोट

जानकारी देते हुए प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि आउट साइडर्स फिल्म्स के बैनर तले हिन्दी फिल्म ब्लर में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा इस फिल्म में एसएम जहीर जैसे बड़े नाम भी शामिल किए गए हैं। फिल्म में शूटिंग को लेकर नैनीताल के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को नैनीताल शहर में माल रोड, रूसी बाईपास, हेरिटेज भवनों में शूट किया जाएगा। वहीं भीमताल, भवाली, सातताल, मुक्तेश्वर आदि दर्शनीय स्थलों पर भी फिल्म की शूटिंग होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः निर्दलीय मेयर प्रत्याशी आरपी सिंह ने बताया अपना 16 सूत्रीय विकास का एजेंडा

आउटसाइडर्स प्रोडक्शन की यह पहली फिल्में बनने जा रही है। जिसके लिए नैनीताल शहर को चयनित किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल, जबकि कहानी पवन सोनी ने दी है। फिल्म में तापसी के साथ ही विशाल राणा व प्रांजल प्रड्यूसर है। उन्होंने बताया कि नैनीताल में 28 अगस्त तक के फिल्मांकन किया जाएगा। इस दौरान फिल्म में पहाड़ी व्यंजनों के साथ ही बाल मिठाई व अन्य पारंपरिक वस्तुओं को भी शामिल किया जा रहा है। साथ ही नैनीताल समेत आसपास के 20 स्थानीय कलाकारों को फिल्म में किरदार के लिए चयनित किया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।