हल्द्वानी: हरिद्वार में जबरदस्त कार्रवाई, कुमाऊं में टैक्स चोरी के खेल पर उठे सवाल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। त्योहारी सीजन में बाजारों की रौनक बढ़ने के साथ ही माल की आमद भी तेज हो गई है। दीपावली से पहले कर चोरी पर अंकुश लगाने के लिए राज्य कर विभाग (स्टेट जीएसटी) ने प्रदेशभर में विशेष जांच अभियान शुरू किया है। जहां हरिद्वार में विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) और सचल दल की संयुक्त टीम ने 10 ट्रांसपोर्टरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कर अपवंचन का बड़ा खुलासा किया, वहीं कुमाऊं क्षेत्र में हालात बिल्कुल उलट दिखाई दे रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, उधम सिंह नगर जनपद में तैनात डिप्टी कमिश्नर ने हल्द्वानी में केवल एक ट्रांसपोर्टर पर औपचारिक कार्रवाई की और खानापूर्ति के लिए एक अन्य पर सतही जांच की। जबकि रुद्रपुर के रास्ते प्रतिदिन राज्य के बाहर से भारी मात्रा में माल कुमाऊं के विभिन्न शहरों तक पहुंच रहा है, लेकिन विभाग की निगरानी बेहद ढीली बताई जा रही है।

वहीं, देहरादून में पटाखा कारोबारियों पर हुई सघन जांच के दौरान 4.25 लाख रुपये का अर्थदंड वसूला गया, जिससे यह साफ झलकता है कि वहां टीमों ने सक्रिय और प्रभावी कार्रवाई की। इसके विपरीत, कुमाऊं में चल रहा अभियान केवल “औपचारिकता” बनकर रह गया है।

जानकारों का कहना है कि रुद्रपुर से होकर कुमाऊं के शहरों तक कर चोरी का माल खुलेआम पहुंच रहा है, जबकि उधम सिंह नगर के डिप्टी कमिश्नर इस स्थिति से अनजान बने हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, संबंधित अधिकारी एसआईबी/प्रवर्तन मुख्यालय के करीबी माने जाते हैं। यदि कुमाऊं जोन में भी देहरादून और हरिद्वार जैसी सख्ती दिखाई जाए, तो कर चोरी पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है और राजस्व नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: छठे अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का पोस्टर जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।