हल्द्वानी: गन्ना किसानों को धामी सरकार की सौगात, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी ने जताया आभार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने गन्ना किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए गन्ने का समर्थन मूल्य 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है। सरकार के इस निर्णय को बीजेपी किसान मोर्चा ने ऐतिहासिक करार दिया है। मंगलवार को कुमाऊं संभाग कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद किया।

नेगी ने बताया कि बढ़े हुए दरों के बाद अब शीघ्र प्रजाति वाले गन्ने का मूल्य 375 रुपये से बढ़कर 405 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है, जबकि सामान्य प्रजाति का मूल्य 365 रुपये से बढ़कर 395 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पेराई सत्र से किसानों को प्रति क्विंटल सीधे-सीधे लाभ मिलेगा।

Ad Ad

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नेगी ने मुख्यमंत्री धामी को “किसान पुत्र” बताते हुए कहा कि यह फैसला प्रदेश के 2 लाख 98 हजार पंजीकृत गन्ना किसानों के लिए बड़ा लाभ साबित होगा। अभी राज्य में 88,603 हेक्टेयर भूमि पर गन्ने की खेती हो रही है और इस वर्ष लगभग 738.95 लाख क्विंटल उत्पादन होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कमिश्नर दीपक रावत ने फरियादियों को दिलाई राहत, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

उन्होंने बताया कि सरकार गन्ना भुगतान में देरी न हो, इसके लिए भी गंभीर है। इसी उद्देश्य से प्रदेश की आठों चीनी मिलों—दो सहकारी (नादेही, बाजपुर), दो सार्वजनिक (डोईवाला, किच्छा) और चार निजी (सितारगंज, लिब्बरहेड़ी, इकबालपुर, लकसर)—को 139.70 करोड़ रुपये की ऋण सहायता दी गई है, ताकि पेराई और भुगतान दोनों सुचारू रूप से हो सकें।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 125 मरीजों की जांच, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दिया उचित परामर्श

महेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सरकार की नीयत साफ है, इसलिए नीति भी पारदर्शी दिख रही है और इसका सीधा लाभ प्रदेश के किसानों को मिलेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नितिन राणा आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।