हल्द्वानी: गन्ना किसानों को धामी सरकार की सौगात, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी ने जताया आभार

हल्द्वानी: प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने गन्ना किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए गन्ने का समर्थन मूल्य 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है। सरकार के इस निर्णय को बीजेपी किसान मोर्चा ने ऐतिहासिक करार दिया है। मंगलवार को कुमाऊं संभाग कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद किया।
नेगी ने बताया कि बढ़े हुए दरों के बाद अब शीघ्र प्रजाति वाले गन्ने का मूल्य 375 रुपये से बढ़कर 405 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है, जबकि सामान्य प्रजाति का मूल्य 365 रुपये से बढ़कर 395 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पेराई सत्र से किसानों को प्रति क्विंटल सीधे-सीधे लाभ मिलेगा।


पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नेगी ने मुख्यमंत्री धामी को “किसान पुत्र” बताते हुए कहा कि यह फैसला प्रदेश के 2 लाख 98 हजार पंजीकृत गन्ना किसानों के लिए बड़ा लाभ साबित होगा। अभी राज्य में 88,603 हेक्टेयर भूमि पर गन्ने की खेती हो रही है और इस वर्ष लगभग 738.95 लाख क्विंटल उत्पादन होने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि सरकार गन्ना भुगतान में देरी न हो, इसके लिए भी गंभीर है। इसी उद्देश्य से प्रदेश की आठों चीनी मिलों—दो सहकारी (नादेही, बाजपुर), दो सार्वजनिक (डोईवाला, किच्छा) और चार निजी (सितारगंज, लिब्बरहेड़ी, इकबालपुर, लकसर)—को 139.70 करोड़ रुपये की ऋण सहायता दी गई है, ताकि पेराई और भुगतान दोनों सुचारू रूप से हो सकें।
महेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सरकार की नीयत साफ है, इसलिए नीति भी पारदर्शी दिख रही है और इसका सीधा लाभ प्रदेश के किसानों को मिलेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नितिन राणा आदि मौजूद रहे।













