Sports News: टी-20 टीम में नहीं खेल पाएंगे दिनेश कार्तिक?, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर का बड़ा बयान

खबर शेयर करें

Sports News: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल का खेलना लगभग तय है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन इसी आधार पर होगा। अब बड़े नामों की वापसी के बाद दिनेश कार्तिक की जगह खतरे में दिखाई देने लगी है। फिलहाल वह टीम में बतौर फिनिशर खेल रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज की टीम में जगह नहीं बनती।

चोपड़ा को लगता है कि रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत शीर्ष 6 में शामिल होंगे। उनका कहना है कि कार्तिक तभी टीम आ सकते हैं जब ऋषभ पंत को बाहर कर दिया जाए। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ” रोहित और राहुल, फिर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और चार गेंदबाज होंगे। आप दिनेश कार्तिक को कैसे खिलाएंगे?”

Ad

इससे ​​भी बड़ा सवाल यह होगा कि क्या दिनेश कार्तिक फिनिशर बने रहेंगे या ऋषभ पंत खेलेंगे और कार्तिक बाहर होंगे? आप सोच रहे होंगे कि मैं इस बारे में क्यों बात कर रहा हूं। मेरा सवाल है कि दिनेश कार्तिक एक फिनिशर के तौर पर खेले हैं। अगर आप उन्हें फिनिशर के रूप में खेलना चाहते हैं तो कौन बाहर जाएगा – रोहित, राहुल, विराट, स्काई, हार्दिक और छठे हैं पंत। क्या पंत और दिनेश कार्तिक एक साथ खेल सकते हैं? आपको इस टूर्नामेंट में पता चल जाएगा कि टीम क्या सोच रही है।”

केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे पर ओपनिंग की। वेस्टइंडीज दौर पर सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग कराई गई और पंत मिडिल ऑर्डर में खेले। राहुल की वापसी के सूर्यकुमार यादव का नंबर 4 पर खेलना तय है। ऐसे में पंत या कार्तिक में से किसी एक को चुनना होगा। अपने वीडियो में चोपड़ा ने टीम इंडिया के लिए चयन को लेकर सिरदर्द उजागर किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।