Govt Job News: UPPSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती, 10 जनवरी 2023 तक करें आवदेन…

खबर शेयर करें

UPPSC Civil Judge Recruitment 2022-23 Job Notification: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 303 सिविल जज (जूनियर डिवीजन) का प्रकाशन किया गया है जिसके लिए इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 10 जनवरी 2023 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  नवोदय विद्यालय JNVST एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवारों को यूपी में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से कानून में ग्रेजुएट होना चाहिए.
एडवोकेट अधिनियम 1961 या इंग्लैंड या उत्तरी आयरलैंड के बैरिस्टर या स्कॉटलैंड में एडवोकेट्स के मेंबर फेकल्टी के प्रावधानों के तहत नामांकित एक वकील होना चाहिए और न्यायालय या न्यायालयों के अधीनस्थों में प्रक्टिस करने का हकदार है.

How To Apply UPPSC Civil Judge Recruitment 2022-23 Job

नोटिफिकेशन में दी गई पात्रता वाले उम्मीदवार इन स्टेप्स का पालन करने के बाद इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको  “CLICK HERE TO APPLY FOR ADVT.NO. A-5/E-1/2022, U.P. JUDICIAL SERVICE CIVIL JUDGE (JUNIOR DIVISION) EXAMINATION-2022” का लिंक मिलेगा. उसपर क्लिक करें. 
  • अब आपको संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा और मांगी गई जरूरी डिटेल्स डालकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद, आवेदन करने के लिए लॉगिन करें. अब आपको अप्लाई करने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवेदन फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करें.

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।