शाबास भुला: हल्द्वानी के वैभव जोशी को मिली अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में पहली रैंक, हल्द्वानी से अल्मोड़ा तक जश्न…

खबर शेयर करें

Haldwani News: देवभूमि के युवा लगातार उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे है। अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में हल्द्वानी कठघरिया निवासी वैभव जोशी पहली रैंक मिली है। बेटे की सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। लोग लगातार बधाई देने उनके घर पहुंच रहे है। अगला पैरा पढ़े…

जी हां… मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के चीनाखान निवासी राजेंद्र जोशी और ऊषा जोशी के पुत्र वैभव जोशी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। वैभव की स्कूली शिक्षा विवेकानंद स्कूल अल्मोड़ा में हुई। इसके बाद उन्होंने हाईस्कूल और 12वीं की परीक्षा कानपुर से पास की। फिर देहरादून से बीटैक किया। वर्ष 2014-15 में यूपीएससी की तैयारी के साथ उन्होंने कोचिंग कक्षा भी शुरू की। इस परीक्षा का नोटिफिकेशन 2021 में आया था और पिछले साल अगस्त में मेन परीक्षा हुई। हाल में दिसंबर-जनवरी में इंटरव्यू हुआ। उनके 450 में से 280 नंबर आए। उन्होंने बताया कि वह पीसीएस परीक्षा के परिणाम का भी इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने यह परीक्षा दूसरे प्रयास में पास की। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है।अगला पैरा पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अधिवक्ता उमेश हत्याकांड में विधायक सुमित हृदयेश में उठाए पुलिस कई कार्यशैली पर सवाल

बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा (लोवर पीसीएस) परीक्षा-2021 में दस विभागों के रिक्त 191 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नौ अगस्त 2021 को आयोग कार्यालय की ओर से विज्ञप्ति/शुद्धि-पत्र 14 जनवरी 2022 को प्रकाशित किया गया था। 28 अगस्त को सम्पन्न मुख्य (लिखित) परीक्षा के बाद 26 दिसंबर 2023 से 24 जनवरी 2024 को साक्षात्कार परीक्षा कराई गई थी। 30 जनवरी, 31 जनवरी, 01 फरवरी 2024 को शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार अब अभ्यर्थियों के वरीयतानुसार परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।