शाबास भुलाः हल्द्वानी के हिमांशु बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, सीडीएस परीक्षा में किया था टॉप…

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी शहर का युवा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। हल्द्वानी लामाचौड़ खास निवासी हिमांशु पांडेय भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। बीते दिवस भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए देहरादून में पास आउट किया। हिमांशु की इस उपलब्धि पर पूरे इलाके व परिजनों में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये मकान से प्रिंस और छोटू ने पार किया तार, कबाड़ी को बेचने से पहले गिरफ्तार

इसी वर्ष आईएमए देहरादून में एक वर्ष का प्रशिक्षण पूरा किया। उन्हें जम्मू एंड कश्मीर में तैनाती मिली है लामाचौड़ खास निवासी हिमांशु पांडेय भी बचपन से ही भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए हिमांशु ने कड़ी मेहनत की और सीडीएस की परीक्षा टॉप किया। इसके बाद आईएमए देहरादून में एक वर्ष का प्रशिक्षण पूरा किया। उन्हें गोरखा राइफल ग्वालियर यूनिट मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (गजब)- दोस्ती में मिली दगा, रखवाली को दिया मकान दोस्त ने साजिश रच बेच डाला

हिमांशु के पिता कमल पांडेय एक प्राइवेट फर्म में कार्यरत है जबकि माता दुर्गा देवी गृहणी है। हिमांशु की इस उपलब्धि पर पूरे इलाके में खुशी है। हिमांशु की इस उपलब्धि पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री विपिन पाण्डे, देव बिष्ट, भुवन पाण्डे, हरीश पाण्डे, विनोद जोशी, पंकज जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य लखविंदर सिंह, राजू पाण्डे, सोनू खर्कवाल, नीरज जोशी, किशन पाण्डे, दीपक, सूरज जोशी, डीके पाण्डे, रोहित आदि ने बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: बैंक में जमा करने दिए थे 15 हजार, ऑनलाइन गेम में हारने के बाद नाबालिग घर से फरार

Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।