Sarkari Bank Bharti 2024: यूनियन बैंक में ऑफिसर बनने का मौका, 1500 पदों पर भर्ती शुरू

खबर शेयर करें

Union Bank of India Recruitment 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से लोकल बैंक ऑफिसर के 1500 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती देशभर के विभिन्न राज्यों के लिए हो रही है। अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। इस भर्ती के शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: उत्तराखंड के सामान्य ज्ञान पर आधारित 20 महत्वपूर्ण प्रश्न

लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में फुल टाइम बैचलर डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(शाबास भुला)- बागेश्वर के कल्पेश का राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग के लिए हुआ चयन, आप भी दीजिए बधाई
पद का नामलोकल बैंक ऑफिसर (LBO)
वैकेंसी1500
आवेदन प्रक्रिया का प्रारूपऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तारीख24 अक्टूबर 2024
आवेदन समाप्त होनी की तिथि13 नवंबर 2024
आधिकारिक वेबसाइटwww.unionbankofindia.co.in

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।