रुद्रपुर: आप प्रत्याशी नंदलाल ने झोंकी पूरी ताकत…

खबर शेयर करें

Uttarakhand Election 2022: रुद्रपुर विधानसभा 66 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद ने रविवार को छतरपुर, सिकलाई, पत्थरचट्टा और मटकोटा फार्म में डोर-टू-डोर कैंपेन कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। आप प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद ने लोगों का आम आदमी पार्टी के नीतियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस को आप आजमा चुके है एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दे। यह मौका आपके परिवार और आपके बच्चों के भविष्य को देखकर दे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, योगी-धामी भी करेंगे निकाय चुनाव में प्रचार

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद ने कहा कि जिस तरह पूरे देशभर में दिल्ली मॉडल की चर्चा हो रही है। ऐसा ही उत्तराखंड मॉडल हम बनायेंगे। स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ ही बिजली का बिल फ्री करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आप मतदान करने जाये तो एक बार अपने बिजली के मीटर को देखकर जाये। आपका मन परिवर्तन को तैयार हो जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, कई जिलों में co बदले

नंदलाल प्रसाद ने कहा कि पिछले 21 सालों से कांग्रेस-भाजपा के लोगों ने बारी-बारी से उत्तराख्ंाड को लूटा है। जहां इनके पास करोड़ों की संपत्ति है, जबकि जनता गरीब की गरीब होती जा रही है। महंगाई से आम आदमी के लिए एक वक्त की रोटी खाना दुश्वास हो गया है। दिनभर मजदूरी करने के बाद 500 रूपये मिलते है जिसमें आदमी 200 रूपये किलो सरसो का तेल और 200 रूपये का आटा ले आता है। कमाई से ज्यादा राशन में खर्चा हो जाता है। ऐसी सरकारों को उत्तराखंड से बाहर खदेडऩे का मौका आ चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हनुमान चालीसा पाठ के साथ कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ, भरा जीत का दंभ

इस अवसर करनैल सिंह, विजय वर्मा, दानिश खान, अमर वर्मा, सुजान अधिकारी, प्रदीप सिंह, राजकुमारी यादव, शंकर कोहली, संजय कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमारर, सरेंन्द्र, सुरेन्द्र गाबाआदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।