रुद्रपुर: अब तक 4560 महिलाओं ने कराए रजिस्ट्रेशन : नंदलाल

खबर शेयर करें

Rudrapur News: महानगर अध्यक्ष रुद्रपुर नंदलाल प्रसाद ने अपने एक बयान में कहा है कि अरविंद केजरीवाल की चौथी गारंटी के तहत प्रत्येक महिला को जिसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है को प्रत्येक माह ₹1000 आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिए जाएंगे। इस गारंटी के तहत महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला है और इस गारंटी को खूब सराहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ललित जोशी और दीपक बल्यूटिया की जोड़ी कांग्रेस को दे रही नई ताकत

उन्होंने कहा कि इस गारंटी के तहत आज तक 4560 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया हैं । यह योजना मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए बनाई गई है । प्रत्येक माह ₹1000 मिलने से महिलाओं को काफी सहारा मिल जाएगा जिससे वह अपनी अति आवश्यक जरूरतों को पूरा कर सकेंगी। भारत में प्रत्येक माह त्योहार और मेहमान आते रहते हैं जिसमें अहम भूमिका मातृशक्ति की होती है इस योजना से खर्चे की चिंता दूर हो जाएगी । जो बेटियां इंटरमीडिएट पास कर डिग्री कॉलेज में पढ़ने जाती हैं इस योजना से उनके व्यक्तिगत खर्चे की चिंता दूर हो जाएगी ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार

केजरीवाल की चौथी गारंटी से महिलाओं का जीवन खुशहाल हो जाएगा। अरविंद केजरीवाल जी जो कहते हैं वह करते हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में, माजिद अली, सीमा मंडल, हरपाल सिंह,संजय कुमार, आलम, अमल साना,आरके पालीवाल, प्रमोद, राजकुमार, नितेश सिंह, आनंद मेसी, मोहसिन, रिजवान, धर्मेंद्र सिंह, चंद्रावती, अभिषेक, रितेश आदि मौजूद रहे है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।