रूदपुर: आप प्रत्याशी नन्दलाल के झोंकी ताकत, बोले जनता का मिल रहा समर्थन…

खबर शेयर करें

Rudrapur News: रुद्रपुर विधानसभा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंद लाल प्रसाद ने मतदान की तिथि नजदीक आते ही अपना प्रचार तेज कर दिया है। सोमवार को रम्पुरा समेत कई क्षेत्रों में डोर टू डोर भ्रमण कर अपने पक्ष मतदान करने की अपील की। इस दौरान नंद लाल ने कहा कि उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: सुबह- सुबह भूकंप से डोली भारत, नेपाल, बंगलादेश और भूटान की धरती, 7.1 रिक्टर पैमाना भूकंप की तीव्रता

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद ने केजरीवाल की गारंटियों के बारे में लोगों को बताया। नंदलाल ने कहा कि अगर उत्तराखंड में कर्नल कोठियाल की सरकार आती है तो हर घर हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी। हर युवा को रोजगार दिया जायेगा, रोजगार न मिलने तक 5000 रूपये हर माह दिये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ललित जोशी और दीपक बल्यूटिया की जोड़ी कांग्रेस को दे रही नई ताकत

इसके अलावा महिलाओं को 1000 रूपये हर माह दिये जायेगें जिससे वह अपना खर्च चला सकें। इसके लिए आपको आने वाले 14 फरवरी को झाड़ू के निशान वाला बटन दबाकर उन्हें विधानसभा भेजना होगा। आपके हक की लड़ाई मैं लडूंगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में दो दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी बारिश

इस मौके पर उषा दिवाकर, प्रेम राठौर, विकास दिवाकर, अनीता, करनैल सिंह, विजय वर्मा, अमर वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, दानिश खान, मनोज कालाकोटी, दीपक नेगी, नीरज चौधरी, देव, हरीश चन्द्र, प्रेम कोली, सुभाष कोहली, शंकर कोहली आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।