रूदपुर: आप प्रत्याशी नन्दलाल के झोंकी ताकत, बोले जनता का मिल रहा समर्थन…
Rudrapur News: रुद्रपुर विधानसभा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंद लाल प्रसाद ने मतदान की तिथि नजदीक आते ही अपना प्रचार तेज कर दिया है। सोमवार को रम्पुरा समेत कई क्षेत्रों में डोर टू डोर भ्रमण कर अपने पक्ष मतदान करने की अपील की। इस दौरान नंद लाल ने कहा कि उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद ने केजरीवाल की गारंटियों के बारे में लोगों को बताया। नंदलाल ने कहा कि अगर उत्तराखंड में कर्नल कोठियाल की सरकार आती है तो हर घर हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी। हर युवा को रोजगार दिया जायेगा, रोजगार न मिलने तक 5000 रूपये हर माह दिये जायेंगे।
इसके अलावा महिलाओं को 1000 रूपये हर माह दिये जायेगें जिससे वह अपना खर्च चला सकें। इसके लिए आपको आने वाले 14 फरवरी को झाड़ू के निशान वाला बटन दबाकर उन्हें विधानसभा भेजना होगा। आपके हक की लड़ाई मैं लडूंगा।
इस मौके पर उषा दिवाकर, प्रेम राठौर, विकास दिवाकर, अनीता, करनैल सिंह, विजय वर्मा, अमर वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, दानिश खान, मनोज कालाकोटी, दीपक नेगी, नीरज चौधरी, देव, हरीश चन्द्र, प्रेम कोली, सुभाष कोहली, शंकर कोहली आदि मौजूद रहे।