रामनगर: सांसद भट्ट और भाजपा प्रदेश मंत्री नैनवाल ने दी डॉन परिवार में शहीद दीवान सिंह बिष्ट को श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें

Ramnagar News: आज पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रामनगर के राजकीय इंटर कॉलेज डॉन परेवा में पहुंचे। जहां उन्होंने शाहिद दीवान सिंह बिष्ट के पुण्यतिथि के कार्यक्रम के मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया। इस दौरान भट्ट ने जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जनता की समस्या सुनी और उनके निराकरण के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः अतिथि शिक्षकों को झटका, मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव रद्द

भट्ट ने सबसे पहले शहीद दीवान सिंह बिष्ट के मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्प चढ़कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इसके बाद भट्ट ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के निरीक्षण किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के साथ भट्ट ने स्थानीय जनता वह कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना, जिसमें सड़क बिजली पानी चिकित्सा कृषि बागवानी सहित कई विभागों की समस्याओं के निस्तारण के लिए मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी, झूमे पर्यटक


इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल, सीडीओ नैनीताल, एसडीएम नैनीताल, डीएफओ तराई प्रकाश आर्या जी, डीएफओ कोसी रेंज दियांग नायक, जिला शिक्षा अधिकारी, मण्डल अध्यक्ष नन्दी खुल्बे, गोपाल तिवारी,गोधन पतलिया, दलीप बोरा,राजू नेगी ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य नन्दन सिंह, परेवा ग्राम प्रधान उपाध्याय,नवीन नैनवाल, हेम नैनवाल, सत्यप्रकाश शर्मा, हरीश बेलवाल, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष मान सिंह रावत, इकबाल हुसैन, पारस गोला सहित समस्त जनप्रतिनिधि,समस्त विभागों के अधिकारी, ग्रामीण जनता मौजूद रही।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।