पिथौरागढ़ः (बड़ी खबर)-आर्मी गेट तोड़कर भर्ती स्थल में घुसी युवाओं की भीड़, मची भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

खबर शेयर करें

Pithoragadh News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना की भर्ती के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे हैं, जिनमें बाहरी राज्यों के उम्मीदवार भी शामिल हैं। पिथौरागढ़ तक पहुंचने में हुई भारी दिक्कतों से परेशान युवाओं का आक्रोश बढ़ गया, जिसके चलते उन्होंने आज भर्ती स्थल के गेट को तोड़कर अंदर प्रवेश कर लिया।

पिथौरागढ़ में बुधवार को सेना भर्ती के दौरान 20,000 से अधिक युवाओं की भीड़ ने गेट तोड़कर भर्ती स्थल में प्रवेश कर लिया। स्थिति बिगड़ने पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गई। इस दौरान दो युवक घायल हो गए। घायल युवकों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ ले जाया गया। इनमें से एक युवक, युवराज (17), पुत्र सुभाष, निवासी मेहताबनगर, बुलंदशहर, गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल ने किया रैली का आह्वान, कल 9.30 बजे से बंद रहेंगी दुकानें

दूसरे घायल युवक, मनीष, को सिर में चोट लगने के कारण टांके लगाए गए। मरहम-पट्टी के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। भगदड़ के दौरान आर्मी का गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे फायर ब्रिगेड के वाहन का सहारा देकर स्थिर किया गया। घटनास्थल पर भगदड़ के बाद चारों ओर युवाओं के जूते और फटे बैग बिखरे हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गढ़वाली और कुमाऊनी रिश्तों पर आधारित फिल्म "गढ़ कुमौ" का पोस्टर हुआ लॉन्च

प्रादेशिक सेना में विभिन्न पदों के लिए सीमांत जिले पिथौरागढ़ में चल रही भर्ती ने कुमाऊं के चार जिलों की परिवहन व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया। हल्द्वानी जैसे मैदानी क्षेत्रों तक किसी तरह पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को पिथौरागढ़ तक पहुंचने के लिए 250 किमी की दूरी तय करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिससे सारी व्यवस्थाएं विफल हो गईं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।