हल्द्वानी: मुक्त विवि में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के तत्वावधान में शिवेंद्रालय विशेष स्कूल हल्द्वानी में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” विषय पर एक एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य, मानसिक सशक्तिकरण और पारिवारिक संतुलन के महत्व को रेखांकित करना था मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. रेनू प्रकाश नोडल अधिकारी” स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान “निदेशक समाज विज्ञान विद्याशाखा ने अपने संबोधन में कहा कि “नारी केवल परिवार की आधारशिला ही नहीं, बल्कि समाज की प्राण शक्ति है। यदि नारी शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होगी, तभी परिवार और समाज सशक्त हो सकता है।” कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए मनोविज्ञान विभाग उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की समन्वयक डॉ सीता ने कहा है कि नारी के स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन के प्रति जागरूकता ही परिवार की स्थिरता और बच्चों के विकास की नींव है। इस अवसर पर विशेष वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. नमिता वर्मा ( अर्थशास्त्र विभाग उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय) द्वारा “मातृ स्वास्थ्य और किशोरियों में पोषण जागरूकता” पर जोर दिया डॉ. ललित मोहन पन्त (मनोवैज्ञानिक) ने “महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक समरसता” पर चर्चा की। कार्यशाला में विद्यालय की शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भावना धोनी द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती शैलजा ने प्रस्तुत किया। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को स्वास्थ्य परामर्श, मनोवैज्ञानिक मार्गदर्शन एवं नारी सशक्तिकरण से संबंधित पुस्तिकाएँ वितरित की गईं। कार्यक्रम के आयोजन में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय तथा शिवेंद्रालय विशेष स्कूल के संयुक्त प्रयासों की सराहना की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।