हल्द्वानी: खटीमा में हुई मुक्त विवि की एक दिवसीय कार्यशाला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जागृति सेवा समिति के तत्वाधान में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा खटीमा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने किया।

सहायक क्षेत्रीय निदेशक रेखा बिष्ट ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सों की जानकारी दी, वहीं निदेशक गिरजा पांडे ने बताया कि विश्वविद्यालय में डिप्लोमा और डिग्री कोर्सों में प्रवेश के लिए उम्र की कोई बाधा नहीं है। इच्छुक छात्र-छात्राएं वर्ष में दो बार आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय में एम.एस.डब्ल्यू, आईटी, हैंडीक्राफ्ट, डिजाइनिंग, कला आदि कोर्स संचालित हैं।

कुलपति लोहनी ने बताया कि खटीमा और आसपास के क्षेत्रों में विश्वविद्यालय द्वारा ट्रेनिंग सेंटर खोले जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को हस्तशिल्प प्रशिक्षण देकर प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) प्रदान किया जाएगा। खटीमा डिग्री कॉलेज परिसर में खुला नया ट्रेनिंग सेंटर विद्यार्थियों के प्रायोगिक प्रशिक्षण (प्रैक्टिकल) की सुविधा भी देगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी बोले: धामी सरकार ने चार साल में प्रदेश को दी विकास की नई ऊँचाइयाँ

कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्रोजेक्ट मैनेजर निर्मला पांडे ने किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष लक्ष्मीकांत लोहनी, मास्टर ट्रेनर सनोवर, विभिन्न महिला समूहों की सदस्याएं, स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।