Uttarakhand News: (बडी़ खबर)-शिक्षा विभाग में बंपर तबादले, पढिय़े किसे कहांं मिली नई तैनाती

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले हुए हैं, माध्यमिक शिक्षा निदेशक के साथ प्राथमिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे आर के कुंवर से निदेशक पद की जिम्मेदारी हटाते हुए, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का निदेशक बनाया गया है, वहीं सीमा जौनसारी को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया। जबकि राधा कृष्ण उनियाल को प्रभारी निदेशक प्रारंभिक शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः निर्दलीय प्रत्याशी दीप चन्द्र पांडे ने डोर टू डोर पहुंच मांगें वोट



वीरेंद्र सिंह रावत को प्रभारी अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी गढ़वाल मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है, एसपी खाली को प्रारंभिक अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के पद के साथ प्रभारी अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मुकुल कुमार सती को प्रभारी अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड के पद के साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आशारानी पैन्यूली को संयुक्त निदेशक एससीईआरटी उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि विनोद कुमार से सेमल्टी को प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी के पद के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा उत्तरकाशी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जितेंद्र सक्सेना को प्रभारी प्राचार्य डाइट उत्तरकाशी का पद सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(गजब)- असली पुलिस ने पकड़ा नकली पुलिस, यूपी का रहने वाला है युवक
EDUCATION OFFICER TRANCFER
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।