News Live: गहरी खाई में गिरी यूटिलिटी, पूर्व प्रधान की मौत, पांच घायल

Uttarkashi Accident News: उत्तरकाशी जिले में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नैटवाड़ से जखोल जा रही एक यूटिलिटी फफराला खड्ड के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दूणी गांव के पूर्व प्रधान उरी लाल (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार चालक समेत पांच लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मोरी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है, तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।
