नैनीताल: होटल कर्मी ने मांगी लखनऊ के पर्यटकों की कार, खाई में गिरी

खबर शेयर करें

Nainital News: नैनीताल घूमने आए लखनऊ निवासी पर्यटकों के लिए पहाड़ की सैर करना महंगा पड़ गया। होटल कर्मचारी उनका वाहन लेकर चुपचाप हल्द्वानी घूमने निकल गए। वहां से लौटते वक्त वाहन काठगोदाम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार होटल कर्मी व गाडड घायल हो गए। इस मामले में लखनऊ निवासी पर्यटकों की तहरीर पर नैनीताल कोतवाली पुलिस ने होटल संचालक समेत सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: यू.एस. नगर पुलिस ने जीता हल्द्वानी वेट्रेन्स फुटबॉल टूर्नामेंट 2025


जानकारी के अनुसार निशातगंज लखनऊ निवासी अर्पित सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि सोमवार 12 सितंबर की रात करीब दो बजे वह अपने कुछ दोस्तों के साथ स्कार्पियो वाहन से नैनीताल पहुंचे। मल्लीताल क्षेत्र में एक पर्यटक गाइड उन्हें होटल नीलम राज तक लेकर गया। जहां 2200 रुपये में उन्होंने दो कमरे किराये पर ले लिए। जब वह कमरे में जाने लगे तो रिसेप्शन पर बैठे होटल कर्मचारी ने उनसे वाहन पार्क करने की बात कहकर उसकी चाबी ले ली।

Ad

सुबह जब वह वाहन की चाबी लेने रिसेप्शन पर पहुंचे तो उनका वाहन काठगोदाम में क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली। उन्होंने दोस्तों के साथ मौके पर जाकर देखा तो वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हालत में खाई में मिला। इस दौरान होटल संचालक और कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त वाहन की भरपाई की बात कहते हुए समझौते की बात कही, लेकिन अब उनकी ओर से वाहन ठीक कराने में आनाकानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दो लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एसओजी और मंगल पड़ाव पुलिस ने बिछाया जाल


प्रभारी कोतवाल दीपक बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर होटल संचालक हल्द्वानी निवासी क्षैतिज अग्रवाल, नैनीताल निवासी अय्यूब हुसैन, पदमपुरी निवासी दीपक सिंह, पंगोट निवासी ललित बिष्ट, रोहित सिंह, मनोज बिष्ट, अलीगंज लखनऊ निवासी सुनील सिंह के विरुद्ध आइपीसी की धारा 406, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों को 41क का नोटिस जारी किया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।