नैनीताल:(बड़ी खबर)- पहाड़पानी में तेंदुए ने महिला को उतारा मौत के घाट, गांव में दहशत

पहाडपानी: नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक अंतर्गत पहाड़पानी क्षेत्र की ग्राम पंचायत दीनी तल्ली में तेंदुए के हमले से महिला की मौत के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। शुक्रवार सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल जा रही हेमा देवी पत्नी गोपाल सिंह को तेंदुए ने घर के पास से ही उठा लिया।
घटना के समय महिला के देवर ने तेंदुए को हेमा देवी को ले जाते हुए देखा और शोर मचाते हुए पत्थर मारकर बचाने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ महिला को जंगल की ओर ले गया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण जंगल में खोजबीन के लिए निकले, जहां कुछ दूरी पर महिला का शव बरामद हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग को अवगत कराया गया। महिला की मौत से ग्रामीणों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से तेंदुए की गतिविधियां देखी जा रही थीं, लेकिन समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए।
नथुवाखान के वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया है। क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जा रही है और तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की ग





















