कुमाऊं प्रीमियर लीग में नैनीताल और चंपावत का मुकाबला बराबरी पर, यू.एस.नगर और अल्मोड़ा की शानदार जीत

Haldwani News: हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में चल रही कुमाऊं प्रीमियर लीग के पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में नैनीताल और चंपावत की टीमें आमने-सामने थीं। नैनीताल ने पहले हाफ में एक गोल कर बढ़त बनाई, लेकिन चंपावत के खिलाड़ी ने हैडर के जरिए शानदार गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
दूसरे मैच में यू.एस.नगर और पिथौरागढ़ की टीमें भिड़ीं। पहले हाफ तक दोनों टीमें बिना किसी गोल के बराबरी पर रहीं। लेकिन दूसरे हाफ में यू.एस.नगर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए तीन फील्ड गोल किए और मैच पर कब्जा जमा लिया। तीसरे मुकाबले में अल्मोड़ा ने बागेश्वर को 5-1 से हराया। अल्मोड़ा की टीम ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा।

आयोजन मंडल के विजय बिष्ट ‘रब्बू’ और बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के स्वामी वीरू कालाकोटी ने बताया कि पहले मैच में नगर आयुक्त ऋचा सिंह और दूसरे मुकाबले में एस.डी.एम. पारितोष वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विशाल नेगी, काशी, अमित बुडलाकोटी, जगदीश जोशी, शरद पाल, देवेंद्र बिष्ट और बीना पाठक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कल लीग के आखिरी तीन मुकाबले खेले जाएंगे:
- बागेश्वर बनाम नैनीताल
- अल्मोड़ा बनाम पिथौरागढ़
- यू.एस.नगर बनाम चंपावत










