कुमाऊं प्रीमियर लीग में नैनीताल और चंपावत का मुकाबला बराबरी पर, यू.एस.नगर और अल्मोड़ा की शानदार जीत

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में चल रही कुमाऊं प्रीमियर लीग के पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में नैनीताल और चंपावत की टीमें आमने-सामने थीं। नैनीताल ने पहले हाफ में एक गोल कर बढ़त बनाई, लेकिन चंपावत के खिलाड़ी ने हैडर के जरिए शानदार गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: अल्मोड़ा में साढ़े तीन लाख से अधिक की स्मैक के साथ बनभूलपुरा का रेहान गिरफ्तार

दूसरे मैच में यू.एस.नगर और पिथौरागढ़ की टीमें भिड़ीं। पहले हाफ तक दोनों टीमें बिना किसी गोल के बराबरी पर रहीं। लेकिन दूसरे हाफ में यू.एस.नगर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए तीन फील्ड गोल किए और मैच पर कब्जा जमा लिया। तीसरे मुकाबले में अल्मोड़ा ने बागेश्वर को 5-1 से हराया। अल्मोड़ा की टीम ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा।

Ad

आयोजन मंडल के विजय बिष्ट ‘रब्बू’ और बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के स्वामी वीरू कालाकोटी ने बताया कि पहले मैच में नगर आयुक्त ऋचा सिंह और दूसरे मुकाबले में एस.डी.एम. पारितोष वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विशाल नेगी, काशी, अमित बुडलाकोटी, जगदीश जोशी, शरद पाल, देवेंद्र बिष्ट और बीना पाठक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रोहित शर्मा की जगह ये स्टार बनेगा टीम इंडिया का कप्तान!

कल लीग के आखिरी तीन मुकाबले खेले जाएंगे:

  • बागेश्वर बनाम नैनीताल
  • अल्मोड़ा बनाम पिथौरागढ़
  • यू.एस.नगर बनाम चंपावत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।