मासी: बमनचौना में 17 अगस्त को लगेगा घ्यू सग्यान महाकौतिक, ये सुपरस्टार सिंगर देंगे मनमोहक प्रस्तुति

खबर शेयर करें

Masi News: आगामी 17 अगस्त को युवा संगठन बमनचौना द्वारा घ्यू सग्यान महाकौतिक 2022 को आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर इन दिनों तैयारियां जोरों पर है। पिछले कई सालों से लगने वाले इस मेले को युवा संगठन बमनचौना द्वारा अब आगे बढ़ाया जा रहा है। इस महाकौतिक में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भव्य भंडारा के आयोजन किया जायेगा। जिसमें कई सुपरस्टार लोकगायक लोकगायक और गायिकायें प्रतिभाग करेंगी। पहली बार इस कौतिक को महाकौतिक का रूप दिया जा रहा है। युवा संगठन बमनचौना के आयोजक मंडल मुकेश शर्मा ने बताया कि इस कौतिक को उनके पूर्वजों ने शुरू किया था, जो लगातार चलता आ रहा है। इस बार युवा संगठन बमनचौना द्वारा घ्यू सग्यान महाकौतिक 2022 को खास बनाने का प्रयास किया गया है। यह महाकौतिक देवी मंदिर बमनचौना में आयोजित किया जायेगा।हर वर्ष मनाये जाने वाले इस त्यौहार पर लोकगायक मुकेश शर्मा ने घ्यू सग्यान नाम से गीत रिलीज किया है। जो बेहद ही सुंदर और मनमोहक है, इस गीत को लोग खूब पसंद कर रहे आगे पढ़े…

घ्यू सग्यान महाकौतिक 2022 के मुख्य अतिथि रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि तारा दत्त जोशी ग्राम प्रधान बमनचौना, प्रमोद सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य बमनचौना, रि. ब्रिगेडियर नारायण दत्त जोशी, सुरेन्द्र हालसी समाजसेवी, प्रताप घुग्त्याल समाजसेवी, रमेश देवतल्ला समाजसेवी, रि. डीआईजी बालम सिंह बिष्ट, एसडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी और हरदा उत्तरांचली (उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान) मौजूद रहेगेें। घ्यू सग्यान महाकौतिक 2022 को भव्य और दर्शकों को थिरकाने का काम सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी, लोकगायिका कौशल पाण्डेय, लोकगायक मुकेश शर्मा, युवा गायक दीपेश देवतल्ला और मंच का संचालक और लोगों को हंसाने का काम हास्य कलाकार शिबू रावत करेंगे। साथ ही मां धारी देवी फोक आट्र्स ग्रुप द्वारा सुंदर लोककला वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके अलावा भगवत मनराल नृत्य निर्देशक मेें पर्वतीय कला संगम ग्रुप अपने नृत्य से लोगों के मन को मोहने का काम करेगा। उत्तराखंड के लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में हुडक़ा नृत्य, घस्यारी नृत्य, न्योली-छपेली, झोड़ा-चांचरी और नंदा देवी डोली की भव्य प्रस्तुति दी जायेगी। आगे पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- मौसम ने बदली करवट, बदरीनाथ-केदारनाथ की चोटियों पर हुई बर्फबारी...

घ्यू सग्यान महाकौतिक 2022 को युवा संगठन बमनचौना ने क्षेत्र के लोगों के लिए खास बनाने का काम किया है। महाकौतिक में उत्तराखंड के उत्पादों की प्रदर्शनी, उत्तराखंडी उत्पादों की बिक्री के लिए उत्तराखंडी बाजार उपलब्ध रहेगा। साथ ही पहाड़ी खाने के व्यंजनों के स्टॉल भी मौजूद रहेंगे। युवा संगठन बमनचौना द्वारा पहली बार क्षेत्र में विशाल महाकौतिक का आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा संगठन बमनचौना के इस कदम की क्षेत्र के लोग जमकर प्रशंसा कर रहे है। क्षेत्र के युवाओं ने मिलकर घ्यू सग्यान महाकौतिक 2022 का आयोजन करने पर उत्तराखंड के लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने भी जमकर तारीफ की है। युवा संगठन बमनचौना ने अपील की है कि लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर घ्यू सग्यान महाकौतिक 2022 का आनंद ले। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पहली बार ऐसा भव्य महाकौतिक का आयोजन किया जा रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आयेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हमारा घर राहुल गांधी का घर: सुमित ह्रदयेश, भाजपा पर लगाए ये आरोप...
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *