मरचूला मौत की बसः अनाथ हुई 3 साल की शिवानी, दर्द से बेबस आंखें पुकार रही मम्मी-पापा

खबर शेयर करें

Almora News: यह घटना वास्तव में बेहद दुखद और हृदयविदारक है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में दीपावली की खुशी को मातम में बदलने वाली इस हादसे ने कई परिवारों को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस हादसे में 36 घरों के दीपक बुझ गए, कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया, और कई परिवारों के लिए इस हादसे ने हमेशा के लिए एक खालीपन छोड़ दिया है। तीन साल की मासूम शिवानी, जिसने इस हादसे में अपने माता-पिता को खो दिया है, उसकी स्थिति सचमुच दिल दहला देने वाली है। उसके लिए यह समझ पाना असंभव है कि अब वह अपने माता-पिता को कभी नहीं देख पाएगी। यह पीड़ा सिर्फ शिवानी के लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी परिवारों के लिए एक गहरा दुख और सदमा है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम चुनाव: सर्द मौसम में डोर टू डोर चली ललित, दीपक और सुमित की तिकड़ी

जानकारी के मुताबिक, पौड़ी गढ़वाल के दिगोलीखाल की बिरखेत रहने वाली शिवानी रावत (उम्र 3 वर्ष) अपने पिता मनोज रावत और माता चारू देवी के साथ दीपावली का त्योहार मनाने गांव आई हुई थी। तीन साल की शिवानी, जो खुद भी घायल है, अपने माता-पिता के खोने का दर्द सहन नहीं कर पा रही है। उसके छोटे-छोटे हाथों में माता-पिता के साये की कमी का अहसास है, और इस कठिनाई में वह सिर्फ अपने बिछड़े हुए माता-पिता की यादों में खोई हुई है। उसकी मासूमियत और उसकी कराहें इस बात का प्रमाण हैं कि एक बच्चा कितनी गहराई से अपने माता-पिता से जुड़ा होता है। जब वह बीमार होती होगी, तब उसकी माँ उसे गोद में लेकर प्यार करती थी, और अब जब उसे सबसे ज्यादा उनकी जरूरत है, तब वह उनके बिना अकेली है। यह विधाता की क्रूरता है कि जब बच्चों को अपने माता-पिता का सहारा सबसे अधिक चाहिए होता है, तब वे उन्हें छोड़कर चले जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नवोदय विद्यालय JNVST एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

शिवानी की आंखों में वह बेचैनी है, जो हर बच्चे के दिल में अपने माता-पिता के प्रति होती है। वह बस “मम्मी” और “पापा” को पुकार रही है, लेकिन उन पुकारों का कोई उत्तर नहीं है। उसकी आवाज़ में कराह और आंसू हैं, जो एक असीम दर्द को दर्शाते हैं। यह न केवल शिवानी के लिए, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक भारी दुख का समय है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह इस मासूम को शक्ति और साहस प्रदान करे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ललित जोशी और दीपक बल्यूटिया की जोड़ी कांग्रेस को दे रही नई ताकत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।