लो जी… करवाचौथ के दिन तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, सोशल मीडिया पर हुआ प्यार

खबर शेयर करें

खबर बिहार के मोतिहारी से है। जहां करवाचौथ के दिन एक महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गई। मोतिहारी के हरसिद्धि थाना इलाके में एक महिला, जो तीन बच्चों की मां है, को यूट्यूब पर रील्स बनाते हुए एक शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम हो गया। वह व्यक्ति दो बच्चों का पिता है। दोनों प्रेमी अपने-अपने परिवारों को छोड़कर फरार हो गए हैं। इस मामले में महिला के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर करवाई है। एफआईआर में पहाड़पुर थाना के मलदहिया गांव के अजीत कुमार और शंभू प्रसाद सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बेहोशी की हालत में रोडवेज स्टेशन में मिले अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत

महिला की शादी उसी पंचायत के एक टोले में हुई थी, और वह अपने मायके से फरार हुई है। इस घटना के बाद इलाके में काफी चर्चा हो रही है। महिला के पिता का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है, हालांकि नामजद एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। यह मामला स्थानीय लोगों के बीच गंभीर चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

मोतिहारी के हरसिद्धि इलाके में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली महिला की कहानी ने स्थानीय स्तर पर चर्चाओं को जन्म दिया है। गाँव वालों के अनुसार, महिला यूट्यूब पर रील्स बनाने और उन्हें वायरल करने के लिए बेहद उत्साहित रहती थी और इसी क्रेज के दौरान उसकी अजीत नाम के व्यक्ति से नजदीकियां बढ़ गईं, जो प्यार में बदल गईं। महिला के फरार होने के बाद उसके पिता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है और उनकी बेटी की तलाश का कोई प्रयास नहीं हो रहा। इस प्रेम प्रसंग की वजह से दो परिवारों में तनाव की स्थिति बन गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: 6 IAS अधिकारियों का बदला कार्यभार, चार सचिवों को नई जिम्मेदारियां

सोशल मीडिया, खासकर रील्स बनाने का क्रेज, ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ रहा है, और इसका प्रभाव कई तरह से देखा जा रहा है। मोतिहारी के हरसिद्धि क्षेत्र में एक ऐसी महिला की कहानी सामने आई है, जो यूट्यूब पर रील्स बनाकर प्रसिद्ध होना चाहती थी। वह महिला अपनी शादी और परिवार से असंतुष्ट थी और मायके में रह रही थी, जहां से वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी। इसी दौरान, सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी एक शादीशुदा व्यक्ति से नजदीकियां बढ़ीं, और बाद में दोनों फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।