लालकुआं: आँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को बोनस व आर्थिक सहायता वितरित

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। लालकुआ नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में हैडाखान व जमरानी दुग्ध उत्पादक क्षेत्र की 15 समितियों के सामूहिक बोनस वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण दुग्ध समितियों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान दुग्ध उत्पादकों ने अध्यक्ष मुकेश बोरा का शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर संघ की ओर से हैडाखान क्षेत्र की 15 समितियों को ₹9,53,396 का बोनस और आर्थिक रूप से प्रभावित उत्पादकों को ₹1,20,000 की सहायता राशि वितरित की गई। वहीं, रामनगर क्षेत्र की 6 दुग्ध समितियों को ₹8,99,692 का बोनस और ₹52,000 की सहायता राशि प्रदान की गई।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट दुग्ध उत्पादकों को सम्मानित भी किया गया। अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि नैनीताल आँचल दुग्ध संघ अपने उत्पादकों के आर्थिक सशक्तिकरण के प्रति सजग और पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उनका उद्देश्य प्रत्येक दुग्ध उत्पादक को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संघ समय-समय पर बोनस, प्रोत्साहन राशि एवं सहायता देकर उत्पादकों को प्रोत्साहित करता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- सीएम धामी ने किया सिटी बस सेवा का शुभारंभ, अब हल्द्वानी में दौड़ेगी सिटी बसे

अध्यक्ष बोरा ने कहा, “दुग्ध उत्पादक हमारे संगठन की रीढ़ हैं। यदि किसी उत्पादक को पशुधन हानि या आकस्मिक परिस्थिति का सामना करना पड़ता है, तो संघ तुरंत सहायता प्रदान करता है। भविष्य में भी उत्पादकों के हितों की रक्षा और विकास के लिए नई योजनाएँ लागू की जाएँगी।”

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. हरीश सिंह बिष्ट और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य कमलेश भट्ट की उपस्थिति में अध्यक्ष बोरा ने संयुक्त रूप से बोनस और सहायता राशि के चैक वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र प्रभारी अरुण चंद्र मिश्रा एवं मार्ग प्रभारी मुन्नी आर्या ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:(बड़ी खबर)-नए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने संभाला कार्यभार

बोनस वितरण में संचालक मंडल सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा, पी एंड आई सुभाष बाबू, अवशीतन केंद्र प्रभारी शांति कोरंगा, मार्ग प्रभारी नीमा साह, सह प्रभारी मोहन चंद जोशी, ग्राम प्रधान राजेश सुयाल, पंकज मेहरा, डी.के. शर्मा, मंजू मेहरा, रेखा पांडे, नारायण सिंह मेहरा, संगीता टम्टा, श्रीमति ललिता रावत, कमला मेहता, उमेश यादव, नंदन गिरी गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।