अल्मोड़ा: सोमेश्वर में होगा कुमाउनी भाषा युवा सम्मेलन व सम्मान समारोह

Someshwar News: सोमनाथ नगरी सोमेश्वर में पहली बार उज्याव संगठन की ओर से दूसरा कुमाउनी भाषा युवा सम्मेलन एवं युवा सम्मान समारोह 2025 आयोजित किया जाएगा। संगठन का उद्देश्य क्षेत्रीय भाषा प्रेमियों, साहित्यकारों और युवाओं को एक साझा मंच पर लाना है, जहां कुमाउनी भाषा के संरक्षण और संवर्धन पर गहन चर्चा हो सके।
संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष दीपक सिंह भाकुनी ‘पहाड़ी दीपू’ ने बताया कि इस आयोजन की रूपरेखा पर पिछली बैठक में चर्चा की जा चुकी है। अब आगामी बैठक 21 सितंबर 2025, रविवार को दोपहर 3 बजे खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार, सोमेश्वर (रामलीला मैदान सोमेश्वर) में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने सभी कुमाउनी भाषा प्रेमियों से बैठक में शामिल होकर सम्मेलन की सफलता के लिए सहयोग और मार्गदर्शन देने का आग्रह किया है।