जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा पर गहराता शक, जांच एजेंसियां सतर्क

खबर शेयर करें

नई दिल्ली: पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी ज्योति मल्होत्रा पर जांच एजेंसियों का संदेह लगातार गहराता जा रहा है। कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जो उसकी गतिविधियों को संदिग्ध बनाते हैं।

कोरोना काल के दौरान ज्योति ने एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी, जिसमें शुरू में वह स्थानीय विषयों पर वीडियो बनाती थीं। बाद में उसने देशभर के प्रमुख मंदिरों और फिर अंतरराष्ट्रीय स्थलों की यात्रा शुरू की। वर्ष 2023 के बाद पाकिस्तान से उसके संबंध गहरे हुए और उसे पाकिस्तान व चीन के वीजा भी आसानी से मिलने लगे। सामान्य तौर पर जिन देशों के वीजा पाना मुश्किल होता है, वहां तक उसकी पहुंच ने एजेंसियों को चौंका दिया।

Ad

जांच एजेंसियों के अनुसार, ज्योति की पाकिस्तान हाई कमिशन के अधिकारी दानिश से करीबी और पाकिस्तान सेना व उच्च अधिकारियों से संबंध भी पाए गए हैं। साथ ही, वहां पहुंचकर उसने पाकिस्तानी हालात को भारतीय दर्शकों के समक्ष बेहतर रूप में प्रस्तुत किया।

हाल ही में ज्योति बाली की यात्रा पर भी गई, जहां वह अत्यधिक खर्च करती नजर आई। जांच एजेंसियों को शक है कि यात्रा के दौरान उसके साथ एक पाकिस्तानी अधिकारी भी मौजूद था। इसके अलावा, पाकिस्तान में वह पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरीयम नवाज शरीफ तक भी पहुंच गई, जो उसकी प्रभावशाली पहुंच को दर्शाता है।

ज्योति की जीवनशैली, विदेश यात्राएं और संदिग्ध संपर्कों को देखते हुए अब वह खुफिया एजेंसियों की रडार पर आ गई है। फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।