job Alert 2024: 12वीं पास के लिए मौका, इंडियन ऑयल में इन पदों पर निकली बंपर नौकरी

खबर शेयर करें

IOCL Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) के टोटल 30 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अगस्त 2024 है. आइये आवेदन से पहले अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, उम्र सीमा, पदों के ब्योरा आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए. इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. एग्जाम में प्राप्त स्कोर के आधार पर जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) खाली पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)- बारिश ने बरपाया कहर, पहाड़ों को जाने वाले ये 32 मार्ग बंद

अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल होनी चाहिए. वहीं सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में विशेष छूट भी दी जा सकती है. योग्यता से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए दिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें- Notification

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।