Job 2023: असिस्टेंट सहित नॉन टीचिंग के पदों पर बंपर भर्ती, 4 नवंबर तक आवेदन का मौका…

खबर शेयर करें

SOL DU Non Teaching Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में गैर-शिक्षण पद पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 04 नवंबर, 2023 तक है. इस भर्ती अभियान के जरिए स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में कुल 77 पद को भरा जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  सोमेश्वर:(शाबास)-सरस्वती शिशु मंदिर लोद की छात्रा दीपशिखा का नवोदय विद्यालय में चयन

SOL DU Non Teaching Recruitment 2023

Ad
  • जूनियर असिस्टेंट: 37 पद
  • असिस्टेंट: 14 पद
  • वरिष्ठ सहायक: 08 पद
  • तकनीकी सहायक:  05 पद
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार: 03 पद
  • स्टेनोग्राफर: 03 पद
  • जूनियर प्रोग्रामर: 02 पद
  • डिप्टी रजिस्ट्रार: 01 पद
  • अकादमिक समन्वयक: 01 पद
  • जूनियर इंजीनियर: 01 पद
  • ड्राइवर: 01 पद
  • लैब अटेंडेंट: 01 पद
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः आज से इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती, देखिए समय और डेट

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट/डिग्री/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग/बी.ई./बी.टेक/मास्टर्स डिग्री/पीजी जैसी योग्यता होनी जरूरी है. योग्यता रखने के साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित पद के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी अनुभव होना भी आवश्यक है.

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस और महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को 800 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि एससी/एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये तय किया गया है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।