JEE Main Session 1: (शाबास भुला)- हल्द्वानी के विवेक पांडे ने उत्तराखंड में हासिल की प्रथम रैंक

खबर शेयर करें

JEE Main Session 1: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन जनवरी सेशन में हल्द्वानी के छोटी मुखानी निवासी विवेक पांडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.993 पर्सेंटाइल अर्जित किए और देशभर में 25वीं रैंक हासिल की। उनकी इस सफलता से परिवार और शिक्षण संस्थान में हर्ष का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट, कल आकाशीय बिजली, अधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी

शानदार अकादमिक प्रदर्शन
विवेक ने गणित और भौतिकी में 100 में 100 अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनकी सफलता का राज नियमित अध्ययन और मोबाइल से दूरी बनाकर पढ़ाई करना रहा।

Ad

परिवार और शिक्षा
विवेक के पिता प्रेम प्रकाश पांडे सेंचुरी पेपर मिल में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां बीना पांडे एक कार शोरूम में कार्यरत हैं। विवेक वर्तमान में 12वीं कक्षा के छात्र हैं । विवेक ने उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और पूरे देश में 25वें स्थान पर रहे हैं। उनकी यह उपलब्धि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। विवेक की सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे उत्तराखंड के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।