गजब ठहराः युवती को भगा ले गया दिलदार, बेवजह बदनाम हुआ गुलदार

देहरादून/बिजनौर: कभी-कभी अफवाहें इतनी ताकतवर होती हैं कि पूरा प्रशासन सिर पर आ जाता है — और यही हुआ उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले के राजपुर नन्हेड़ा गांव में।जिस युवती को परिवार ने ‘गुलदार उठा ले गया’ कहकर हंगामा खड़ा कर दिया, वह दरअसल अपने प्रेमी के साथ देहरादून भागी मिली!
गुरुवार सुबह करीब 9 बजे गांव निवासी विनोद देवी अपनी दो बेटियों के साथ जंगल की ओर पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं। रास्ते में बड़ी बेटी साक्षी (20 वर्ष) ने शौच की इच्छा जताई और गन्ने के खेत की ओर चली गई, जबकि मां और छोटी बहन रास्ते पर ही रुक गईं।
थोड़ी देर बाद खेत की ओर से तीन बार “मां… मां… मां…” की आवाज आई, फिर सन्नाटा छा गया।
परिजन खेत की ओर दौड़े तो केवल साक्षी की चप्पलें पड़ी मिलीं। बस फिर क्या था — किसी ने कह दिया “गुलदार उठा ले गया!” कुछ ही मिनटों में अफवाह गांव से निकलकर पूरे इलाके में फैल गई। लोगों में दहशत फैल गई, खेतों में काम कर रहे मजदूर अपने घर लौट गए। लाठी-डंडों से लैस सैकड़ों ग्रामीण जंगल की तरफ दौड़ पड़े।
सूचना मिलते ही एसडीएम धामपुर स्मृति मिश्रा, सीओ अभय कुमार पांडे, तहसीलदार धनराज कुमार, रेंजर शशांक गुप्ता और थानाध्यक्ष धीरज नागर अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए। ड्रोन कैमरों से खेतों की तलाशी हुई, जंगल छाना गया — लेकिन न गुलदार मिला, न साक्षी का सुराग। शाम को आया फोन — “पापा, मैं देहरादून में हूं” जब सब उम्मीदें खत्म हो रही थीं, तभी शाम करीब 6 बजे साक्षी के पिता योगेश कुमार के मोबाइल पर फोन आया। कॉल साक्षी की थी। उसने कहा —“पापा, मैं देहरादून में हूं… सुरक्षित हूं।”
यह सुनते ही परिजनों और प्रशासन ने राहत की सांस ली। नहटौर पुलिस ने तुरंत एक टीम देहरादून भेजी और लोकेशन की पुष्टि की। वन विभाग के डीएफओ जय सिंह कुशवाह ने बताया कि सुबह से ही टीम मौके पर थी।
उन्होंने कहा “इलाके की पूरी तलाशी ली गई लेकिन गुलदार के हमले या मौजूदगी के कोई निशान नहीं मिले। यह अफवाह पूरी तरह निराधार थी। परिवार ने जल्दबाजी में गलत निष्कर्ष निकाला।”
प्रेमी संग भागी थी युवती
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती साक्षी खुद अपने प्रेमी के साथ देहरादून चली गई थी। समाज में बदनामी के डर से परिवार ने “गुलदार उठा ले गया” वाली कहानी बना दी। फिलहाल पुलिस ने साक्षी को सकुशल बरामद कर लिया है और कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया जाएगा।





























