IPL 2025 Live: यहां IPL ऐसे देख पाएंगे फ्री! जानें सबकुछ

खबर शेयर करें

IPL 2025 Live: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन (IPL 2025) आज से शुरू हो रहा है। यह IPL का 18वां सीजन है जिसमें 10 टीमें 74 मैच खेलेंगी और इसका फाइनल 25 मई को होगा। टूर्नामेंट 90 दिनों तक चलेगा। यानी तीन महीने तक आपको जबरदस्त क्रिकेट रोमांच देखने को मिलेगा। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। 

IPL 2025 के सभी मुकाबले भारत के अलग-अलग 13 स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस साल फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। इस सीजन में भी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

Ad

ग्रुप A: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), राजस्थान रॉयल्स (RR), पंजाब किंग्स (PBKS), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
ग्रुप B: मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात टाइटंस (GT), दिल्ली कैपिटल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम, टोल फ्री नंबर जारी करेगी सरकार

मैच ऑनलाइन केवल JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे। वहीं, केबल टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल्स पर इसे लाइव देखा जा सकेगा। आईपीएल मैचों का लुत्फ आप अपने मोबाइल, TV, लैपटॉप या टैबलेट आदि के माध्यम से ले सकते हैं। अगर आपके पास JioHotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं भी है तो घबराएं नहीं, हम आपको यहां पर वह सारी जानकारी दे रहे हैं जिससे आप मैच फ्री में देख पाएंगे। 

JioHotstar प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए कई प्लान पेश करता है जो मात्र 149 रुपये से शुरू होते हैं। मोबाइल के लिए 3 महीने का प्लान 149 रुपये में आता है और वार्षिक प्लान 499 रुपये में आता है। यहां पर सिर्फ मोबाइल पर आप मैच देख पाएंगे। इसमें विज्ञापन भी आते रहेंगे। 

IPL 2025 को स्मार्ट TV पर देखने के लिए आपको JioHotstar का 299 रुपये का प्लान लेना होगा जिसमें 3 महीने की वैधता मिलती है। वार्षिक प्लान 899 रुपये का है। इस प्लान में आप किन्हीं 2 डिवाइसेज पर ऐप के माध्यम से मैच लाइव देख पाएंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  रोहित शर्मा की जगह ये स्टार बनेगा टीम इंडिया का कप्तान!

IPL 2025 मैचों का मजा आप बिना विज्ञापन लेना चाहते हैं तो जियोहॉटस्टार का टॉप प्लान भी आता है। यह 299 रुपये प्रति महीना कीमत में आता है। तीन महीने के लिए 499 रुपये और एक साल के लिए 1499 रुपये चुकाने होंगे। इसमें 4 डिवाइसेज पर आप बिना विज्ञापन कंटेंट देख पाएंगे और मैचों का आनंद ले सकेंगे। 

Rs 100 Jio प्लान 
अगर आपके जियो नंबर पर पहले से एक मूल प्लान एक्टिवेटेड है और आप केवल JioHotstar का एक्सेस चाहते हैं, तो 100 रुपये का यह प्लान सबसे किफायती है। इसमें आपको JioHotstar का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन मिलता है, 5GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। 

यह भी पढ़ें 👉  रोहित शर्मा की जगह ये स्टार बनेगा टीम इंडिया का कप्तान!

Rs 195 Jio क्रिकेट डेटा पैक
अगर आप IPL देखने के साथ-साथ एक्स्ट्रा डेटा भी चाहते हैं, तो यह प्लान फायदे का सौदा है जिसमें JioHotstar का 90 दिनों का एक्सेस मिलता है, 15GB हाई-स्पीड 4G डेटा इसमें दिया गया है। 

Rs 949 Jio प्रीपेड प्लान
अगर आप IPL देखने के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और डेली डेटा भी चाहते हैं, तो यह प्लान बेस्ट है जिसमें JioHotstar का 84 दिनों का एक्सेस मिलता है। डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। 

Vodafone Idea के 239 और 399 रुपये के प्लान रिचार्ज पर JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है। जबकि Airtel 3999 रुपये, 549 रुपये, 1029 रुपये, और 398 रुपये के रिचार्ज प्लान में JioHotstar का एक्सेस दिया जा रहा है। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।