IPL 2025: DPL 6 गेंद में 6 छक्के लगाने वाले प्रियांश आर्य का IPL में तूफानी डेब्यू

खबर शेयर करें

GT Vs PBKS: प्रियांश ने अपने आईपीएल डेब्यू को यादगार बना दिया और सभी की नजरों में छा गए। हालांकि, वह अर्धशतक ठोकने से चूक गए। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज को राशिद खान ने अपनी फिरकी में फंसा लिया और 47 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया, लेकिन अपनी पारी के दौरान प्रियांश ने मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाजों का जमकर सामना किया और शानदार शॉट्स लगाए।

दिल्ली के अशोक विहार के 23 वर्षीय प्रियांश आर्य ने बचपन में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था। एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब में, उन्होंने अनुभवी कोच संजय भारद्वाज के मार्गदर्शन में अपने खेल को निखारना शुरू किया। भारद्वाज ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है, जिनमें भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कोच गौतम गंभीर भी शामिल हैं।

Ad

मैकुलम की पारी से जगा सपना

18 अप्रैल 2008 को आईपीएल के पहले सीजन का उद्घाटन मैच था, जब ब्रेंडन मैकुलम ने 158 रनों की नाबाद पारी खेली। प्रियांश उस समय टीवी स्क्रीन से चिपके हुए थे और उन्होंने तभी ठान लिया कि एक दिन वह भी आईपीएल में खेलेंगे और छक्कों की बारिश करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)-चमोली में आबकारी अधिकारी लापता, पटवारी ने दी तहरीर

डीपीएल में चमकाया सितारा

आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की टीम में शामिल होने से पहले, प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में अपनी धाक जमाई। 10 पारियों में 608 रन बनाते हुए उन्होंने 198.69 की स्ट्राइक रेट से दो शतक और चार अर्धशतक लगाए। खास बात यह रही कि उन्होंने एक ओवर में छह छक्के जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दिखाया जलवा

2024/25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रियांश ने दिल्ली के लिए 325 रन बनाए। उत्तर प्रदेश के खिलाफ 43 गेंदों पर 102 रनों की पारी ने उनके लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल दिए। यह पारी उनके आईपीएल चयन से ठीक एक दिन पहले आई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-शहर में बुक स्टोर्स पर प्रशासन की छापेमारी, मचा हड़कंप

पोंटिंग की कोचिंग में सीखने का अवसर

पंजाब किंग्स के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग ने प्रियांश को एक खास प्रतिभा बताया। पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलना प्रियांश के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने कहा, “मैं बचपन में पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर को देखकर बड़ा हुआ हूं। अब उनकी कोचिंग में सीखना मेरे लिए गर्व की बात है।”

नीलामी का रोमांच

नीलामी के दिन प्रियांश बेहद उत्सुक थे। जब उनका नाम आया और दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई, तो उनके दिल की धड़कनें तेज हो गईं। आखिरकार, जब पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके कोच संजय भारद्वाज ने भी इस सफलता की भविष्यवाणी की थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः हेल्थ क्लब की आड़ में चला रहे थे सैक्स रैकेट, 4 महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार

आगे की राह

पंजाब किंग्स में प्रभसिमरन सिंह और जोश इंगलिस के साथ ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर प्रियांश को मौका मिल सकता है। लेकिन उनका ध्यान सिर्फ टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने पर है।

प्रियांश का कहना है, “मैं जितना संभव हो उतना अनुभव अर्जित करना चाहता हूं। हमारे कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग से सीखना मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मैं उनके अनुभवों को आत्मसात कर अपनी बल्लेबाजी को और बेहतर बनाना चाहता हूं।”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।