IPL 2025: DPL 6 गेंद में 6 छक्के लगाने वाले प्रियांश आर्य का IPL में तूफानी डेब्यू

GT Vs PBKS: प्रियांश ने अपने आईपीएल डेब्यू को यादगार बना दिया और सभी की नजरों में छा गए। हालांकि, वह अर्धशतक ठोकने से चूक गए। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज को राशिद खान ने अपनी फिरकी में फंसा लिया और 47 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया, लेकिन अपनी पारी के दौरान प्रियांश ने मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाजों का जमकर सामना किया और शानदार शॉट्स लगाए।
दिल्ली के अशोक विहार के 23 वर्षीय प्रियांश आर्य ने बचपन में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था। एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब में, उन्होंने अनुभवी कोच संजय भारद्वाज के मार्गदर्शन में अपने खेल को निखारना शुरू किया। भारद्वाज ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है, जिनमें भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कोच गौतम गंभीर भी शामिल हैं।

मैकुलम की पारी से जगा सपना
18 अप्रैल 2008 को आईपीएल के पहले सीजन का उद्घाटन मैच था, जब ब्रेंडन मैकुलम ने 158 रनों की नाबाद पारी खेली। प्रियांश उस समय टीवी स्क्रीन से चिपके हुए थे और उन्होंने तभी ठान लिया कि एक दिन वह भी आईपीएल में खेलेंगे और छक्कों की बारिश करेंगे।
डीपीएल में चमकाया सितारा
आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की टीम में शामिल होने से पहले, प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में अपनी धाक जमाई। 10 पारियों में 608 रन बनाते हुए उन्होंने 198.69 की स्ट्राइक रेट से दो शतक और चार अर्धशतक लगाए। खास बात यह रही कि उन्होंने एक ओवर में छह छक्के जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दिखाया जलवा
2024/25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रियांश ने दिल्ली के लिए 325 रन बनाए। उत्तर प्रदेश के खिलाफ 43 गेंदों पर 102 रनों की पारी ने उनके लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल दिए। यह पारी उनके आईपीएल चयन से ठीक एक दिन पहले आई थी।
पोंटिंग की कोचिंग में सीखने का अवसर
पंजाब किंग्स के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग ने प्रियांश को एक खास प्रतिभा बताया। पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलना प्रियांश के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने कहा, “मैं बचपन में पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर को देखकर बड़ा हुआ हूं। अब उनकी कोचिंग में सीखना मेरे लिए गर्व की बात है।”
नीलामी का रोमांच
नीलामी के दिन प्रियांश बेहद उत्सुक थे। जब उनका नाम आया और दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई, तो उनके दिल की धड़कनें तेज हो गईं। आखिरकार, जब पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके कोच संजय भारद्वाज ने भी इस सफलता की भविष्यवाणी की थी।
आगे की राह
पंजाब किंग्स में प्रभसिमरन सिंह और जोश इंगलिस के साथ ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर प्रियांश को मौका मिल सकता है। लेकिन उनका ध्यान सिर्फ टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने पर है।
प्रियांश का कहना है, “मैं जितना संभव हो उतना अनुभव अर्जित करना चाहता हूं। हमारे कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग से सीखना मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मैं उनके अनुभवों को आत्मसात कर अपनी बल्लेबाजी को और बेहतर बनाना चाहता हूं।”









