IPL 2025: CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

खबर शेयर करें

आईपीएल 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेटों से करारी शिकस्त दी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में CSK के खिलाड़ी एक नए रूप में दिखाई दिए थे. जिसको देखकर सभी लोग चौंक गए. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी दूसरी पारी के दौरान काली पट्टी बांधकर फील्डिंग करने मैदान में उतरे थे. जिसके बाद लोगों के मन में यह सवालों उठने लगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि सीएसके के खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांध रखी है. पहले इस बारे में जानकारी किसी को नहीं मिली. मैच के बाद पता चला कि चेन्नई सुपर किंग्स के एक बड़े प्लेयर के पिता का निधन हो गया है.

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंड: 12वीं में 98.6% और JEE Main में भी 98.8 परसेंटाइल से अनुष्का ने रचा इतिहास

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान हर्षा भोगले ने सांत्वना देने के लिए डेवोन कॉनवे नाम लिया. बता दें कि न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी डेवोन कॉनवे के पिता का निधन हो गया. वह इस मुकाबले में भी नहीं खेले थे. हर्षा ने सांत्वना देने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी शुरू किया था. डेवोन कॉनवे को शायद अब वापस न्यूजीलैंड जाना होगा. पिता के निधन के बाद उनको परिवार के सदस्यों के साथ रहना होगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खबर को साझा किया है. उन्होंने बताया है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के पिता का निधन हो गया है. हम उनके परिवार के साथ इस कठिन समय में साथ देते हैं

Ad

कॉनवे ने टीम के लिए आखिरी मैच 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था. चेपॉक के मैदान पर खेले गए उस मैच के बाद कॉनवे टीम की प्लेइंग इलेवन में नहीं दिखाई दिए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच की बात करें तो, वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में MI ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर मुंबई इंडियंस के सामने 177 रनों का टारगेट खड़ा किया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 26 गेंद और 9 विकेट रहते ही जीत अपने नाम कर ली थी.

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।